VamaToday - March-April 2020, Home Decor Special
VamaToday - March-April 2020, Home Decor Special
انطلق بلا حدود مع Magzter GOLD
اقرأ VamaToday بالإضافة إلى 9,000+ المجلات والصحف الأخرى باشتراك واحد فقط عرض الكتالوج
1 شهر $9.99
1 سنة$99.99 $49.99
$4/ شهر
اشترك فقط في VamaToday
في هذه القضية
Home Décor Special
We Are House Proud & Home Loving and that’s What We Are Hoping the Ideal Home & Garden Will Reflect. The Happiness, The Contentment & The Peace We Talk About In The Magazine Are All Part Of The Emotion We Feel For Our Home With Work Occupying Centre Stage In Most Of Our Lives, Home Has Become That Much More Rare & More Precious. It Has Come To Stand For Everything That Work Isn’t. Familiarity, Comfort, Privacy, Luxury, Relaxation, Recreation, Personal Space Having Said That, We’d Also Like To Emphasis That The Ideal Home Décor Special Isn’t Only About Interiors – To Label It That Would Be Unfair. It Would Sadly Narrow Its Scope In Essence We Are All About Good, Comfortable, Wholesome Living. The Magazine Covers All The Pieces Of Living That Go Into Make The Picture Complete. It Is All About The Home & The Life You Lead Around It.
निर्माण उद्द्योग में महिलाओं की भूमिका
अब ज़मी पर चलती नहीं, बस उड़ान भरती हूं, उम्मीद की कश्ती को तूफां में पार करती हूं, अब तो हर रोज़ कामयाबी का दंभ भरती हूं
1 min
इन आसान तरीकों से दूर करें व्हाइटहेड्स
हेयर एंड स्किन केयर में आप जितना अधिक प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे उतना फायदेमंद होगा। क्योंकि इससे आपकी खूबसूरती भी बरकरार रहेगी और कोई समस्या भी नहीं आएगी। अब जैसे आप स्किन केयर की बात ही ले लीजिये...
1 min
एक्सपर्ट्स के ये टिप्स आपके महंगे फर्नीचर को हमेशा रखेंगे नया
इंटीरियर्स एंड होम आपकी पसंद और नापसंद को भी दुनिया तक लेकर आते हैं। आपके शौक भी इस दौरान बाहर निकलकर आते हैं। कितने प्यार से सजाते हैं ना आप अपने घर को। फिर उसमें रखी हर एक चीज़ को सहेजते भी उतने ही प्यार से हैं। अब आप अपने फर्नीचर को ही ले लीजिये। कितना ध्यान रखते हैं आप अपने फर्नीचर का और चाहते हैं कि वो इसी तरह हमेशा नया बना रहे। अगर आपका फर्नीचर महंगा है तो फर्नीचर केयर भी तो उतनी ही ज़रूरी होती है। इसके लिए माइल्ड सोप का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन ये निर्भर करता है कि आपका फर्नीचर किस तरह का है ? इसके अलावा महंगे फर्नीचर को तेज़ सनलाइट से भी बचाना पड़ता है। आपको शायद पता न हो लेकिन ऑलिव ऑयल की मदद से आप अपने फर्नीचर को चमका सकते हैं। आइये इस बारे में आपको और जानकारी दें...
1 min
रूममेट के साथ कैसा हो आपका व्यवहार?
लव एंड रिलेशनशिप समांतर चलने वाले दो अलग-अलग मुद्दे हैं। लेकिन हां यह एक-दूसरे को प्रभावित भी करते हैं।हर व्यक्ति से आपका रिश्ता समय और स्थान के अनुसार बदलता रहता है। अब जैसे आप रूममेट की ही बात ले लीजिये। आप अगर कभी पेइंग गेस्ट के रूप में हों या हॉस्टल में। आपका सामना कभी न कभी अपने रूम के साझेदार के साथ हुआ होगा। कितने कामों में आपने साथ में एक-दूसरे की हेल्प की होगी, एक-दूसरे की केयर की होगी। कुछ गुड हैबिट्स आपने अपने रूममेट से सीखी होंगी। कुछ उन्होंने आपसे सीखी होंगी। क्लीन रूम के लिए भी तो दोनों ने साथ में हाथ बढ़ाया होगा। तभी तो आप बेस्ट फ्रेंड बने होंगे। तो आइये रिश्तों की इस नई जुगलबंदी को ज़रा नज़दीक से एहसास कर लिया जाये...
1 min
जानिये एयर प्यूरीफायर के कुछ पॉजिटिव इनसाइट्स
लाइफस्टाइल में अनेक बदलावों के चलते हम अपनी दिनचर्या को सुगम बनाने के लिए जीते हैं। हम हमेशा अपने आस-पास ऐसी चीज़ों को देखना चाहते हैं जो हमे खुशी दे। वैसे खुशियां तो तभी मिलती हैं जब विश्वास का एहसास हमारे साथ हो। विश्वास को पाना आसान भी नहीं और मुश्किल भी नहीं। अब जैसे देखिये हवा में भी हम शुद्धता को ढूंढते हैं। जबकि हम जानते हैं कि हम इसके हक़दार नहीं हैं। एयर प्यूरीफायर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। जी हां आजकल इसके बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं। पॉल्यूशन के इस दौर में सबसे अधिक ज़रूरत शुद्ध हवा की ही है। एयर प्यूरीफायर एयर फ़िल्टर करके हम तक पहुंचाता है। कहने का अर्थ है इससे शुद्ध ऑक्सीजन हम तक पहुंच पाती है। साथ ही हर तरह की एलर्जी से भी हम बचे रहते हैं। इसके अलावा इसमें इनबिल्ड हयूमिडीफायर होता है, जो वातावरण की नमी को बढ़ने नहीं देता। लेकिन ये प्रश्न अक्सर ज़हन में आता है कि क्या ये हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है? चलिए इसके बारे में जानते हैं...
1 min
पता नहीं क्यों ?
उर्वशी की शादी की बात चल रही है। वह स्वयं एक उच्च पद पर कार्यरत है, दिखने में सुंदर है साथ ही संयुक्त परिवार में रहती है इसलिए उसके लिए एक से बढ़कर एक रिश्ते आ रहे हैं। उर्वशी सबको ठुकराती जा रही है। घर वाले सब परेशान हैं कि आखिर ये किसी भी रिश्ते के लिए हां क्यों नहीं कर रही है?
1 min
डिओडरेंट के इस्तेमाल में रखें सावधानी
वैसे तो ब्यूटी एक नेचरल गिफ्ट है जो सभी को किसी न किसी रूप में मिली हुई है। यहां महिलाओं के साथ हम पुरूषों को शामिल कर रहे हैं। बस बात यहां आकर रूकती है कि आप उसे किस तरह से समझते हैं? क्या चेहरे की सुंदरता को मुक्कमल मान लिया जाये? नहीं, हरगिज़ नहीं आपको बता दें कि ये ऐसा दार्शनिक प्रश्न है, जिसका जवाब इतना आसान नहीं। हम भी इस बात को फ़िलहाल किनार करते हैं और बात का रूख जरा मोड देते हैं। एक बात बताइए कि क्या आप डिओडरेट यूज़ करती हैं? अच्छा जी तो आप हां में सिर हिला रही हैं। वैसे कोई बुराई नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि इसे सावधानी से यूज़ करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें बहुत-से केमिकल प्रयोग होते हैं। जिससे आपको स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। यही नहीं आपका नर्वस सिस्टम भी इससे प्रभावित होता है। साथ ही आपको रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं। कई बार ये डार्क अंडरआर्स का कारण भी बनते हैं। आइये इससे जुड़ी कुछ और जानकारी आपको दी जाये...
1 min
डेलिकेट ज्वेलरी में ब्रेसलेट सबसे टेंडी स्टाइल
नज़ाकत कभी शरारत से कभी कयामत से मकबूल होती है, ये वो मिजाज़ है जो आईना भी मुल्तबी न करे, इश्क का हक़दार हर वो ज़र्रा है, जो तेरे हुस्न पर हर बार फना हो जाये...
1 min
इंटरमिटेंट फास्टिंग में छिपा है लॉन्ग लाइफ का सीक्रेट
डाइट को लेकर आज लोगों में बहुत कंसर्न देखी जा रही है। एक तरह से ये अच्छा है। लेकिन आजकल इतने नए फिटनेस प्लान आ गये हैं कि समझ नहीं आता कि क्या अच्छा है और क्या नहीं। जो भी हो सबसे ज़रूरी तो है हमारी फिटनेस। फिर ये मुद्दा नहीं रहता है कि क्या तरीका अपनाया गया है। अब आप इंटरमिटेंट फास्टिंग को ही ले लीजिये। सेलिब्रिटीज़ के बीच ये फिटनेस टर्म आजकल बहुत ज़्यादा कॉमन हो गई है। आपको बता दें कि ये एक तरह का ईटिंग पैटर्न है। इससे लोगों को वेट लॉस में बहुत मदद मिलती है। यही नहीं ये आपके शरीर में एनर्जी भी जनरेट करता है। इसके साथ आप एक अच्छा डाइट प्लान भी कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं...
1 min
वैजाइनल लुब्रिकेशन के बारे में कितनी सजग हैं आप?
सेल्फ केयर को लेकर महिलाओं की सोच अक्सर पूर्ण नहीं होती है। कहने का अर्थ तो आप समझ ही गये होंगे। सेल्फ केयर में पता नहीं क्यों महिलाएं अपने परिवार, बच्चों, पतिदेव को भी शामिल कर लेती हैं। जबकि सच्चाई ये है कि इस पक्ष में उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचना चाहिए। खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखकर ही महिलाएं अपने परिवार का ध्यान रख सकती हैं। चलिए इन बातों को तो हम दर किनार करते हैं। अब बात को थोड़ा महिलाओं की निजी जिंदगी की ओर मोड़ते हैं। अंतरंग संबंधों और वैजाइनल हेल्थ के बारे में महिलाएं अक्सर बात करने में झिझकती हैं। लेकिन वो ये भूल जाती हैं कि उन्हें इस विषय से जुड़ी बातों को छुपाना नहीं चाहिए। जैसे बात यदि वैजाइनल लुब्रिकेशन की हो तो इस संदर्भ में महिलाएं ज़्यादा नहीं सोचती। लेकिन आपको बता दें कि वैजाइनल ड्राईनेस भी अनेक परेशानियों का कारण बनती है। सेफ सेक्स के लिए भी लुब्रिकेशन बना रहना ज़रूरी होता है। इसके लिए वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट प्रयोग किये जा सकते हैं। इसके अलावा ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट और सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट भी प्रयोग किये जाते हैं। नेचरल लुब्रिकेंट की बात हो तो कोकोनट ऑयल को भी यूज़ किया जा सकता है। आइये इस बारे में आपके भीतर छुपी कुछ बातों को इस जानकारी के द्वारा बताया जाये...
1 min
जानिए किस तरह बड़े ट्रेंड के रूप में उभर रही है ऑफ शोल्डर ड्रेस?
ट्रेंडिंग लाइफस्टाइल को भला कौन नहीं अपनाना चाहता है। सही भी है समय के साथ चलो तो सफ़र और मज़ेदार लगता है। अब आपको क्या पसंद है ये तो आप पर ही निर्भर करता है। लेकिन समय के साथ चलने में कोई बुराई भी नहीं है। यदि लाइफस्टाइल की बात हो रही है तो फिर फैशन को इससे दूर कैसे रखा जा सकता है। तो चलिए इसी कड़ी में हम जुड़ते हैं ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ। एक बोल्ड लुक को पाने के लिए आप भी ऑफ शोल्डर ड्रेस को ट्राय कर सकती हैं। इसे आप वन पीस के रूप में भी पहन सकती हैं या चाहें तो ट्यूब ड्रेस के रूप में। वैसे इन दिनों ऑफ शोल्डर गाउन का भी काफी क्रेज़ बढ़ा है। इसी तरह से ऑफ शोल्डर टॉप्स भी आपको ज़रूर ट्राय करना चाहिए। ये सभी ड्रेस ब्राइट कलर्स में अच्छी लगती हैं। लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है कि ये आप पर कैसी लगती हैं? क्योंकि हर महिला पर ये ड्रेस अच्छी लगे ज़रूरी नहीं है। आइये आपको इससे जुड़ी कुछ और जानकारियां देते हैं...
1 min
डांसिंग के साथ बनाये रखिये अपनी फिटनेस
मन का मयूर है, कब नाच उठे कह नहीं सकते, ये बेफिक्री है जो ख़ुमारी तले बेबस हुई जाती, एक जुनून की दरकार है बस इन क़दमों को, ख्वाहिशों का सैलाब इसे कब तलक रोकेगा भला...
1 min
जगह की कमी को पूरा करें हैंगिंग गार्डन से
एक छोटा-सा गुलिस्तां, जिसमें ख्वाहिशों के फूल खिलते हों, रोशनी से टिमटिमाते-झिलमिलाते जुगनू जहां बसते हों, आबोदाना जहां इंसा से ही नहीं परिंदों से भी मुकम्मल हो, क्या ऐसा मस्कन इस ज़मी पर आबाद हो सकता है?
1 min
मेकअप एक्सपर्ट्स ने चुनें साल 2020 के ये ख़ास मेकअप टिप्स
मेकअप तो सभी करते हैं, मतलब महिलाएं और लड़कियां। हां कभी-कभी कुछ पुरुष भी मेकअप करते हैं। चलिए ये छोड़िये, तो हम बात कर रहे थे मेकअप की। मेकअप का मज़ा तो तभी आता है जब आप समय और जगह के अनुरूप उस मेकअप को करें। लेकिन इसके लिए आपको इसका नॉलेज भी होना चाहिए। जैसे आपको अचानक कहीं जाना हो, जैसे कोई पार्टी, जिसकी आपको जानकारी न हो। ऐसे में कुछ ख़ास मेकअप टिप्स अपनाकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं। इसके लिए आप सही लिप कलर को चुनें। ग्लिटर आईलाइनर से आई मेकअप को और भी खूबसूरत बनायें। हां एक बात ध्यान और भी रखें कि आप इस दौरान वॉटरप्रूफ मेकअप का ही प्रयोग करें। क्योंकि अधिकतर पार्टी रात में ही होती है तो आपको उसके अनुसार मेकअप करना चाहिए। वैसे अब तो नया साल भी लग चुका है तो आपको उसी के अनुसार मेकअप भी बदलना चाहिए। हर साल में मेकअप ट्रेंड्स भी काफी बदल जाते हैं। नए तरह से मेकअप करके आप भी अपना नया लुक पा सकती हैं। लेकिन ज़रूरी है कि आपको उनकी जानकारी हो। चलिए आपको बताते हैं कि नए साल में मेकअप के दौरान आप और क्या-क्या आइडियाज़ अपना सकते हैं?
1 min
पेरेंट्स के लिए क्यों मुश्किल होती है ट्विन्स की परवरिश?
पेरेंटिंग एक मुश्किल टास्क है, ये बात तो आप जानते ही होंगे। इसके साथ और भी पॉइंट्स जुड़े होते हैं। लेकिन वो हर किसी को समझ में नहीं आते हैं। उन्हें वही समझ सकता है जो खुद उनका सामना करता है। अब आप उन ट्विन्स की बात ही ले लीजिये इनकी परवरिश में पेरेंट्स को पसीने आ जाते हैं। उनके न्यूट्रीशन से लेकर हर एक बात एक-एक परेशानियां खड़ी करती हैं। फिर कई बार ट्विन्स के कम्पेरीज़न को लेकर भी दुविधा बढ़ती जाती है। बच्चों के बीच आप न तो ठीक से फर्क कर पाते हैं ना उनके भिन्न व्यक्तित्व को समझ पाते हैं। इससे आपको एक उलझन महसूस होने लगती है। इसलिए आप बस कुछ बातों का ध्यान रखें और निश्चित होकर अपने बच्चों की देखभाल करें...
1 min
2020 में इस तरह का रहेगा समर फैशन
आपकी आंखों के सामने आता हर एक नज़ारा आपकी सोच पर भी असर डालता है। इससे आपके देखने का तरीका भी बदलता है और सोच का भी। गुज़रता हर लम्हा आपको ये विश्वास दिलाता है कि इसके बाद कुछ नया आपके लिए फिर तैयार हो रहा है। वो कुछ ऐसा होगा जो आपको नए दौर के साथ जोड़ देगा। अब देखिये ना एक नया साल फिर से बहुत सारी उम्मीदों को लेकर आया है। हर बात के लिए एक नई कोशिश दिखाई दे रही है। नए लक्ष्य और फिर उनसे जुड़ी बहुत सारी योजनायें। फिर इसमें हमारा फैशन कैसे अधूरा रह सकता है...
1 min
VamaToday Magazine Description:
الناشر: AV Media Serivces
فئة: Women's Interest
لغة: Hindi
تكرار: Bi-Monthly
Before it's in fashion, it's in Vamatoday. Everything you need to know about Fashion, Trends, Beauty, Love & Lifestyle, Vamatoday is your ultimate style guide. In these pages you’ll find the Hottest, Newest & Latest from the world of fashion and beyond, both in india and from across the world, making it the must-have accessory for the modern, fashionable Indian woman.
Vamatoday understands that women want to know the latest News & Fashion Trends, yet encourages a very personal expression of that style. It believes women are fabulous at every age, & is committed to celebrating that in every issue.
- إلغاء في أي وقت [ لا التزامات ]
- رقمي فقط