DASTAKTIMES - January 2023Add to Favorites

DASTAKTIMES - January 2023Add to Favorites

انطلق بلا حدود مع Magzter GOLD

اقرأ DASTAKTIMES بالإضافة إلى 9,000+ المجلات والصحف الأخرى باشتراك واحد فقط  عرض الكتالوج

1 شهر $9.99

1 سنة$99.99

$8/ شهر

(OR)

اشترك فقط في DASTAKTIMES

سنة واحدة $9.99

يحفظ 16%

شراء هذه القضية $0.99

هدية DASTAKTIMES

7-Day No Questions Asked Refund7 أيام بدون أسئلة
طلب سياسة الاسترداد

 ⓘ

Digital Subscription.Instant Access.

الاشتراك الرقمي
دخول فوري

Verified Secure Payment

تم التحقق من أنها آمنة
قسط

في هذه القضية

January 2023 edition

प्रयोग करके जाना जा सकता है 'रामकृपा नासहिं सब रोगा'

औषधि रोग के लक्षणों को कुछ समय के लिए दबा देती है, स्वस्थ जीवन नहीं प्रदान कर सकती। धन भोग के साधन जुटा सकता है, वास्तविक सुख नहीं दे सकता। पुस्तकें सूचना मात्र देती हैं, उनसे ज्ञान की अनुभूति परिवारजनों के प्रति हमारा कर्त्तव्य तो है लेकिन उनसे अपनत्व और आसक्ति रखना वियोग और दुःख का कारण बनता है।

प्रयोग करके जाना जा सकता है 'रामकृपा नासहिं सब रोगा'

2 mins

अब पूरे देश में छाने को बेताब 'आप'

यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी उतरेगी। इसके जरिए निचले स्तर पर आम आदमी पार्टी अपने लिए जमीन तैयार करेगी, ताकि इसका फायदा विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिल सके। गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ने यही किया था। इसका फायदा पार्टी को इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भी मिला। विधानसभा चुनाव में आप के पांच प्रत्याशी जीते, जबकि वोट शेयर भी 12 प्रतिशत तक पहुंच गया।

अब पूरे देश में छाने को बेताब 'आप'

6 mins

चर्चा में ही सिमट कर रह गई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो लोग यह कहते घूम रहे थे कि राहुल गांधी ने इस यात्रा से काफी कुछ सीखा है, वह परिपक्व नेता नजर आने लगे हैं, उनकी भी कलई तब खुल गई, जब राहुल गांधी ने दिल्ली की जनसभा में अपनी यात्रा से जुड़ा वृतांत सुनाया, जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दों की बजाए गाय और कुत्ते-बिल्लियों की चर्चा ज्यादा हुई।

चर्चा में ही सिमट कर रह गई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

5 mins

यूपी में निवेश को दुनिया आतुर

योगी की टीम ने 16 देशों का दौरा किया। इस दौरान यूपी में निवेश के लिए सबसे ज्यादा यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका ने रुचि दिखायी। अकेले इन दो देशों से राज्य को चार लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। भारी भरकम निवेश से यूपी में रोजगार के सात लाख अवसर भी सुलभ होंगे। अब मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे देश के दूसरे प्रांतों में जाकर वहां के उद्यमियों को यूपी में निवेश करने के लिए प्रेरित करें।

यूपी में निवेश को दुनिया आतुर

8 mins

मिशन 2024 - मायावती की नजर अब अति पिछड़ा वोट बैंक पर

बसपा सुप्रीमो मायावती अपने स्वभाव के अनुसार 2024 के आम चुनाव से पहले भी काफी बदली-बदली नज़र आ रही हैं। इसीलिए भले ही उन्होंने अपने शुरुआती दौर की राजनीति में पिछड़ा समाज को अहमियत नहीं दी, लेकिन अब बदले हालात में पिछड़ों और उसमें भी अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों को लेकर मायावती कुछ अधिक हाथ-पैर मार रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश बसपा की कमान अपने एक अति पिछड़े नेता को सौंप कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में अति पिछड़ों की सियासत को एक बार फिर से गरमा दिया है।

मिशन 2024 - मायावती की नजर अब अति पिछड़ा वोट बैंक पर

6 mins

2024 में काशी मथुरा होंगे बीजेपी के तुरूप कार्ड

बीजेपी और आरएसएस ने काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह विवादों से दूरी तो बनाए रखी, लेकिन उसने अपनी इमेज इस तरह की जरूर बनाए रखी जैसे वह काशी - मथुरा की लड़ाई में भी हिन्दुओं के साथ खड़ी हो। अयोध्या 2014 और 2019 में एक तुरूप का पत्ता था और अब 2024 में, काशी और मथुरा भाजपा को सत्ता में वापस लाएगा।

2024 में काशी मथुरा होंगे बीजेपी के तुरूप कार्ड

7 mins

हाईकमान के हर फैसले पर खरे उतरे पुष्कर सिंह धामी

धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों की बात करें तो काफी लंबी फेहरिस्त है। मुख्यमंत्री धामी सरकार में फैसले लेने से पहले आम जनता की राय भी ले रहे हैं। वे लगातार मंत्रियों और अधिकारियों को गांव-गांव प्रवास करके उनकी समस्याएं जानकर मौके पर ही निस्तारण करने के प्रयास भी कर रहे हैं।

हाईकमान के हर फैसले पर खरे उतरे पुष्कर सिंह धामी

5 mins

उत्तराखण्ड विकास मॉडल की भी होने लगी चर्चा

प्रदेश की धामी सरकार का लक्ष्य राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर साल 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने पर है। चिंतन शिविर में मिले 25 सुझावों को मूर्त रूप देने को कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। संबंधित विभागों को इन सुझावों पर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए तीन माह का अधिकतम समय दिया गया है।

उत्तराखण्ड विकास मॉडल की भी होने लगी चर्चा

7 mins

गंगा परिषद की बैठक - अर्थ गंगा मॉडल को जमीन पर उतारने में जुटे सीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नमामि गंगे पहल को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का यह एक शानदार अवसर है। उन्होंने छोटे शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के नेटवर्क के विस्तार सहित स्वच्छता के प्रयासों को बढ़ाने के तरीकों के बारे में भी बताया। बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने गंगा के किनारे विभिन्न रूपों में हर्बल खेती को बढ़ाने के तरीकों पर जोर दिया।

गंगा परिषद की बैठक - अर्थ गंगा मॉडल को जमीन पर उतारने में जुटे सीएम

3 mins

भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने कसा शिकंजा

विधानसभा की भर्तियों में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद 228 नियुक्तियों को रद करने का कठोर निर्णय कर धामी सरकार ने चौंका दिया। वहीं भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव को जेल की हवा खानी पड़ी, तो कार्बेट टाइगर रिजर्व में पेड़ कटान और अवैध निर्माण पर सरकार ने तत्कालीन डीएफओ किशन चंद के विरुद्ध चाबुक चला दिया।

भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने कसा शिकंजा

3 mins

समान नागरिक संहिता बहुत कठिन है डगर!

रामलला के मंदिर के अलावा बीजेपी ने अपने एजेण्डे और संकल्प के अनुरूप जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रख्यापित संविधान की धारा 370 के तहत मिली स्वायत्ता पर ऐतिहासिक संशोधन किया। उसके बाद अब जबकि साल 2024 यानि अगले साल एक बार फिर लोकसभा का चुनाव होगा, तब बीजेपी अपने एक और पुराने एजेण्डे को अमलीजामा पहनाने को बेकरार दिख रही है।

समान नागरिक संहिता बहुत कठिन है डगर!

6 mins

केन्द्र से पहले इन राज्यों में 'कमल' खिलाने की कवायद

भाजपा ने पिछली बार कांग्रेस और जद (एस) के गठबंधन से सत्ता गंवा दी थी। लेकिन 14 महीनों के भीतर भाजपा के पुराने योद्धा बी एस येदियुरप्पा ने दलबदल करके और जद (एस) - कांग्रेस सरकार को गिराकर सरकार बनाई। पिछले साल जुलाई में भाजपा ने बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बना दिया।

केन्द्र से पहले इन राज्यों में 'कमल' खिलाने की कवायद

4 mins

जहरीली शराब जिंदगी बर्बाद

हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के शराब की खेप ट्रकों पर लादकर पहुंचने लगी। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब दूसरे राज्य से लाई जा रही शराब के ट्रक न पकड़े जाएं। बाहर से शराब आने के साथ ही, इसे बनाने का धंधा भी चलने लगा। हर जिले में चोरी-छिपे शराब बनाई जा रही है।

जहरीली शराब जिंदगी बर्बाद

4 mins

बघेल सरकार ने चुनाव के लिए कसी कमर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है, हमने कोरोना काल में हर परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया और कोरोना की चुनौती से हम आसानी से बाहर निकल सके। हमारी सरकार आम जनता की भलाई के लिए काम करने में जुटी है। उपचुनावों में मिल रही जीत इस बात का प्रमाण है।

बघेल सरकार ने चुनाव के लिए कसी कमर

5 mins

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा के शीतकालीन सत्र में व्यस्त होने की वजह से तीन महीने से अधिक अंतराल के बाद वाजपेयी झारखंड आएंगे। लेकिन, इस बार वे कम से कम 10 दिन तक यहां रहेंगे। ऐसे में यह स्पष्ट है कि मिशन 2024 को लेकर भाजपा की सांगठनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा

3 mins

'माननीयों' को सताने लगा क्षेत्र खोने का डर

असम में क्षेत्र परिसीमन, ईसीआई की पहल पर उठने लगे सवाल

'माननीयों' को सताने लगा क्षेत्र खोने का डर

6 mins

अलर्ट: फिर सिर उठाने लगा कोरोना वायरस

चीन के अलावा अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और पेरिस में भी कोरोना के नए अवतार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत सरकार ने भी राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले और अन्य विदेशी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी गई।

अलर्ट: फिर सिर उठाने लगा कोरोना वायरस

3 mins

चीन के रास्ते आने वाला कोविड ग्लोबल हेल्थ के लिए खतरनाक

कोरोना के विश्वव्यापी प्रसार के लिए जिम्मेदार कारणों को कुछ थ्योरीज के जरिये भी बताने की कोशिशेंविश्लेषकों द्वारा की जा रही हैं। कोरोना के फैलाव के पीछे चीन की बड़ी महत्वाकांक्षाओं को कारण माना जा रहा है। चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लोगों के भारी विरोध के बाद लॉकडाउन के बेहद सख्त नियमों को खत्म कर दिया है।

चीन के रास्ते आने वाला कोविड ग्लोबल हेल्थ के लिए खतरनाक

8 mins

हीराबेन: मानवीय संवेदनाओं से भर देती है मां की ममता

मैं अपनी मां की इस जीवन यात्रा में देश की समूची मातृशक्ति के तप, त्याग और योगदान के दर्शन करता हूँ। मैं जब अपनी माँ और उनके जैसी करोड़ों नारियों के सामर्थ्य को देखता हूं, तो मुझे ऐसा कोई भी लक्ष्य नहीं दिखाई देता जो भारत की बहनों बेटियों के लिए असंभव हो। अभाव की हर कथा से बहुत ऊपर, एक मां की गौरव गाथा होती है। संघर्ष के हर पल से बहुत ऊपर, एक मां की इच्छाशक्ति होती है। मां, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका जन्म शताब्दी वर्ष शुरू होने जा रहा है। सार्वजनिक रूप से कभी आपके लिए इतना लिखने का, इतना कहने का साहस नहीं कर पाया। आप स्वस्थ रहें, हम सभी पर आपका आशीर्वाद बना रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना है। 'नमन।'

हीराबेन: मानवीय संवेदनाओं से भर देती है मां की ममता

3 mins

उधार की आधुनिकता स्वाभाविक नहीं होती

कुछ बरस से गाँव देहात के निश्छल लोग भी 'हैप्पी न्यू ईयर' बोल रहे हैं। भारतीय काल गणना का नव वर्ष-संवत्सर चैत्र माह में आता है। तब हवाएं मधुगंधा होती है। गीत गाते चलती हैं। लेकिन ‘न्यू ईयर’ हर साल कोहरे में आता है। हम भारत के लोग उत्सव प्रिय राष्ट्र हैं। इसलिए अंग्रेजी नववर्ष का एक उत्सव और जोड़ लेने में कोई कठिनाई नहीं है।

उधार की आधुनिकता स्वाभाविक नहीं होती

5 mins

قراءة كل الأخبار من DASTAKTIMES

DASTAKTIMES Magazine Description:

الناشرDASTAK TIMES

فئةNews

لغةHindi

تكرارMonthly

Latest Hindi news and political reviews.

  • cancel anytime إلغاء في أي وقت [ لا التزامات ]
  • digital only رقمي فقط
MAGZTER في الصحافة مشاهدة الكل