Gambhir Samachar - July 01, 2022
Gambhir Samachar - July 01, 2022
انطلق بلا حدود مع Magzter GOLD
اقرأ Gambhir Samachar بالإضافة إلى 9,000+ المجلات والصحف الأخرى باشتراك واحد فقط عرض الكتالوج
1 شهر $9.99
1 سنة$99.99
$8/ شهر
اشترك فقط في Gambhir Samachar
شراء هذه القضية $0.99
Subscription plans are currently unavailable for this magazine. If you are a Magzter GOLD user, you can read all the back issues with your subscription. If you are not a Magzter GOLD user, you can purchase the back issues and read them.
في هذه القضية
news magazine which covers various types of matters.
सीतलवाड़, श्रीकुमार की भूमिका की जांच के लिए एसआईटी गठित
गुजरात सरकार ने तीनों पर साजिश के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है.
1 min
एकनाथ
महाराष्ट्र में सियासत की उठा-पटक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के साथ खत्म हुई लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को उप मुख्यमंत्री बनाया गया. फडणनवीस से जिस मुस्कुराहट के साथ शिंदे के नाम का ऐलान किया है. उसने महाराष्ट्र में भाजपा के एक बड़े गेम प्लान की ओर इशारा किया है....
1 min
शिवसेना में हुई बगावत पारिवारिक पार्टियों के लिए बड़ा अलर्ट
शिवसेना की बगावत के पीछे उद्धव ठाकरे की चूक हो या फिर बीजेपी की साजिश, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ तेलंगाना में जो कुछ कहा था घुमा फिरा कर वही सामने आ रहा है.
1 min
क्या हनुमान चालीसा ने विचलित किया चालीस विधायकों को
महाराष्ट्र सरकार का बिहार की पुलिस के साथ कैदियों जैसा बर्ताव लोग भूले नहीं हैं. वह वीडियो क्लिप देखकर तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गये थे, जिसमें पालघर में साधु जो महाराष्ट्र पुलिस के आरक्षक का हाथ पकड़े था, उसका बचाव न करके आरक्षकों के सामने उसकी हत्या होने दी गई. वहां पुलिस के सामने निहत्थे दो साधुओं सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
1 min
आपातकाल काल - जब राजनीतिक विरोधियों का हथियार बन गया 'मीसा कानून'
आपातकाल में इंदिरा गांधी के रवैए के खिलाफ आवाज उठाने वालों में दिग्गजों में जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण देश में एक सर्वमान्य प्रमुख नेता बनकर उभरे थे. इसके अलावा उस कालखंड में राज नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, जॉर्ज फर्नांडिस, ताऊ देवीलाल, चौधरी चरण सिंह, मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर, वीपी सिंह, नानाजी देशमुख, के. आर. मलकानी, पीलू मोदी, भैरोंसिंह शेखावत, बीजू पटनायक, जयपुर राजघराने की राजमाता गायत्री देवी, ग्वालियर 7 राजघराने की राजमाता विजयराजे सिंधिया, एच डी देवेगौड़ा, रामकृष्ण हेगड़े, अरुण जेटली, राम विलास पासवान, डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं ने भारतीय राजनीति में अपना एक अहम स्थान बनाते हुए समय-समय पर कांग्रेस को सत्ता से हटाने का कार्य किया था.
1 min
भारत के अनाज एटीएम को मिला नवाचार पुरस्कार
पिछले पखवारे जर्मनी में भारत के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को नवाचार पुरस्कार से नवाजा गया.
1 min
'पेगासस' की तरह ही जासूसी कर रहा है 'हर्मिट' स्पाइवेयर
आरसीएस लैब पिछले करीब 30 साल से एक्टिव है और यह पेगासस के डेवलपर एनएसओ ग्रुप और फिनफिशर के डेवलपर गामा ग्रुप के मार्केट में ही कारोबार करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, लैब के संबंध पाकिस्तान, चिली, मंगोलिया, बांग्लादेश, वियतनाम, म्यांमार और तुर्कमेनिस्तान की मिलिट्री और इंटेलिजेंस एजेंसी से रहे हैं.
1 min
द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी से विपक्षी उम्मीदें धराशायी?
राष्ट्रपति चुनाव दिनांक 18 जुलाई को होना तय है, चुनाव का नतीजा 21 जुलाई को आ जाएगा, वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहें हैं यानी देश को अपना नया राष्ट्रपति 25 जुलाई को मिल जाएगा.
1 min
अराजक आपातकाल की ओर बढ़ता देश!
इस प्रकार के उग्र-हिंसक प्रदर्शन भी आतंक का ही एक रूप हैं जो समाज और शासन-प्रशासन पर अनुचित दबाव डालकर अपनी बात मनवाने का प्रयत्न करते हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसे दबाव स्वीकार नहीं किए जा सकते, किए भी नहीं जाने चाहिए क्योंकि इनसे राज्य सत्ता की दुर्बलता प्रकट होती है और दबाव डालने वाली अलोकतांत्रिक ताकतों का मनोबल बढ़ता है.
1 min
एक नेता के दो जगह से चुनाव लड़ने पर रोक लगनी आवश्यक
हमारा देश आए दिन चुनावी मोड में रहता है. ऐसे में विकास के मुद्दे ही गुम नहीं होते, बल्कि व्यापक स्तर पर टैक्सपेयर्स का पैसा भी व्यर्थ जाता है.
1 min
सोनिया गांधी पर बैकफायर करने लगा गुजरात दंगा केस
तीस्ता सीतलवाड़ अब तक गुजरात के दंगा पीड़ितों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती रही हैं. अब तीस्ता सीतलवाड़ को अपने हिस्से की लड़ाई लड़नी है. आगे की जांच पड़ताल और ट्रायल के बाद तीस्ता सीतलवाड़ को सजा सुनायी जाती है या बरी कर दिया जाता है - होगा तो इंसाफ ही.
1 min
भाजपा में हार, बढ़ी तकरार
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए संपन्न हुए चुनाव में भाजपा एक सीट ही जीत सकी थी. भाजपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े सुभाष चंद्रा को भी पार्टी के पूरे वोट नहीं मिल पाये थे. जिससे वह चुनाव हार गए थे. सुभाष चंद्रा को मात्र 30 वोट ही मिले थे. जबकि भाजपा के विजेता रहे प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले थे.
1 min
जमीन जायदाज के पारिवारिक झगड़े होंगे कम
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा यह फैसला उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेकर किया है. क्योंकि योगी जी हमेशा जनहित की बात करते हैं. वर्तमान में पिता द्वारा अपने माता, पिता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधू, दामाद, सगा भाई, सगी बहन, पुत्र तथा पुत्री के पुत्र, पुत्रियां को अपनी स्वः अर्जित अचल संपत्ति हस्तांतरित करनी हो तो वह उसे अधिकतम 5000 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपने बच्चों को दे सकते है.
1 min
कब टाटा ग्रुप में महिला पेशेवर भी बनेंगी सीईओ
टाटा ग्रुप ने अपनी इस तरह की छवि बनाई है, जिसके चलते उसे सिर्फ मुनाफा कमाने वाले ग्रुप के रूप में ही नहीं देखा जाता है. यह एक सामान्य बात तो नहीं है. टाटा ग्रुप को भारत के विकास तथा प्रगति से भी जोड़कर देखा जाता है. पर, यह समझ नहीं आता कि नमक से स्टील का उत्पादन करने वाले और अपनी कई एयरलाइन तक चलाने वाले टाटा ग्रुप की किसी भी कंपनी में कोई महिला पेशेवर मैनेजिंग डायरेक्टर या सीईओ के ओहदे पर अभी तक अपनी जगह क्यों नहीं बना सकी?
1 min
Gambhir Samachar Magazine Description:
الناشر: Mohta Publishing
فئة: News
لغة: Hindi
تكرار: Fortnightly
Gambhir Samachar is a News & Education magazine which cover the day to day political as well as cultural affairs of India
- إلغاء في أي وقت [ لا التزامات ]
- رقمي فقط