भारत में 3,000 से ज्यादा बी-स्कूल हर साल 3,00,000 से ज्यादा मैनेजमेंट ग्रेजुएट तैयार करते हैं. मगर कई सर्वे और अनुमानों से अक्सर पता चला कि इनमें से 20 फीसद से भी कम रोजगार लायक होते हैं. बीते दो साल महामारी के कारण शिक्षा चक्र में बाधा आई और कई संस्थानों के गुणात्मक नतीजों पर बहुत बुरा असर पड़ा. कोरोना वायरस के हमले से आमूलचूल बदल चुकी नई उभरती दुनिया में डिजिटल साधनों के चलते कई इनसानी हुनर बेकार हो गए या मौजूदा हुनरों में लगातार नवाचार और मूल्य संवर्धन की जरूरत आन पड़ी. इससे शिक्षा संस्थानों को नई सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रासंगिक और योग्य मानवीय संसाधन तैयार करने की लगातार बढ़ती मुश्किलों और नई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है.
इस संदर्भ में इंडिया टुडे-एमजीएमआर बेस्ट बिजनेस स्कूल सर्वे के नतीजों ने और भी ज्यादा अहमियत अख्तियार कर ली है. बिजनेस शिक्षा की बढ़ती लागत और मौजूद हुनर के साथ रोजगार की घटती गुंजाइश के बीच छात्रों को यह जानना-समझना होता है कि उन्हें काम के विकसित हो रहे माहौल के लिए तैयार करने वाली शिक्षण कला का विजन और इन्फ्रास्ट्रक्चर किन संस्थानों के पास है. बेस्ट बी-स्कूलों ने दिखाया है कि भावी चुनौतियों को लेकर वे सजग और सतर्क हैं.
हैरानी नहीं कि पारंपरिक तौर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थानों ने इंडिया टुडे-एमडीआरए बेस्ट बिजनेस स्कूल सर्वे के 2022 के संस्करण में भी अपने मजबूत गढ़ बरकरार रखे. इस सर्वे में 281 संस्थाओं ने हिस्सा लिया. पिछले साल के प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता एक बार फिर देश का नंबर 1 बी-स्कूल बनकर उभरा, जिसके बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद नंबर 2 और भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर नंबर 3 पर हैं. शीर्ष 10 जगहों में से पांच पर आइआइएम विराजमान हैं. निजी संस्थानों में एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च (एसपीजेआइएमआर) ने पिछले साल की अपनी नंबर 1 स्थिति बरकरार रखी और कुल रैंकिंग में पांचवीं पायदान पर आया. सर्वे की शीर्ष 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि अगले 50 में कुछ छोटे-मोटे हेर-फेर हुए.
هذه القصة مأخوذة من طبعة November 23, 2022 من India Today Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك ? تسجيل الدخول
هذه القصة مأخوذة من طبعة November 23, 2022 من India Today Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك? تسجيل الدخول
विदेशी निवेश का बढ़ता क्लेश
अर्थव्यवस्था मजबूत नजर आ रही है, मगर विदेशी निवेशक भारत पर अपना बड़ा और दीर्घकालिक दांव लगाने से परहेज कर रहे हैं
अब शासन का माझी मंत्र
मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य में 'जनता प्रथम' के सिद्धांत वाली शासन प्रणाली स्थापित कर रही. उसने नवीन पटनायक के दौर वाले कथित नौकरशाही दबदबे को समाप्त किया. आसान पहुंच, ओडिया अस्मिता और केंद्रीय मदद के बूते बड़े पैमाने पर शुरू विकास के काम इसमें उसके औजार बन रहे
होशियार! गठरी में लगे महा डिजिटल ढंग
अमूमन दूसरे देशों के ठिकानों से साइबर अपराधी नेटवर्क अब टेक्नोलॉजी और फंसाने के मनोवैज्ञानिक तरीकों से जाल बिछाकर और फर्जी पुलिस और प्रवर्तन अफसरों का वेश धरकर सीधे सरल लोगों की जीवन भर की जमा-पूंजी उड़ा ले जा रहे
कुछ न कर पाने की कसक
कंग्रेस ने 16 दिसंबर, 2023 को जितेंद्र 'जीतू' पटवारी को मध्य प्रदेश का अपना नया अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया था.
पुलिस तक पर्याप्त नहीं
गुजरात के तटीय इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी और शहरी इलाकों में लगातार बढ़ती प्रवासी आबादी की वजह से राज्य पुलिस पर दबाव खासा बढ़ गया है. ऐसे में उसे अधिक क्षमता की दरकार है. मगर बल में खासकर सीनियर अफसरों की भारी कमी है. इसका असर उसके मनोबल पर पड़ रहा है.
आग से निबटने के इंतजाम धुआं
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग की चपेट में आने से 12 नवजात शिशुओं की मौत ने अस्पतालों के सुरक्षा प्रबंधों पर गंभीर सवाल खड़े किए
तकनीक के नए क्रांतिदूत
भारत धीरे-धीरे ही सही लेकिन दुनिया के लिए डिजिटल फैक्टरी की अपनी भूमिका से बाहर निकल रहा है.
ऐसे तो न चल पाएगा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने हाल ही एक ऑनलाइन बैठक के दौरान पार्टी की बंगाल इकाई के नेताओं को आगाह किया कि वे उनकी (बंसल की) कुख्यात छवि को ध्यान में रखें.
बादल के संकट
खिरकार, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) आ के प्रमुख सुखबीर बादल को इस्तीफा देना ही पड़ा. करीब 16 साल तक बतौर अध्यक्ष पार्टी की कमान संभाले रहे पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री को पार्टी के भीतर गुटबाजी और सिख धर्मगुरुओं के बढ़ते दबाव के कारण पद छोड़ना पड़ा.
शादी का म्यूजिकल
फ़ाज़ा जलाली पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल में इस बार भारतीय शादियों पर मजेदार म्यूजिकल कॉमेडी रनअवे ब्राइड्स लेकर हाजिर हुईं