नं.1 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
नई दिल्ली स्थित भारतीय फैशन संस्थान (एनआइएफटी या निफ्ट) ने 37 साल के अपने वजूद में भारत में फैशन उद्योग की बदलती जरूरतों को पूरा करने की लगातार कोशिश की. उसने ज्ञान के साथ पारंपरिक कलाओं, समकालीन विचार और डिजाइन व टेक्नोलॉजी के नवाचारों का संगम करके ऐसा किया. 1986 में स्थापित यह संस्थान किसी भी अन्य चीज पर अकादमिक उत्कृष्टता को अहमियत देने वाले अपने मूल सिद्धांतों का जीता-जागता प्रमाण है.
संस्था अंडरग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और डॉक्टरल अध्ययनों में डिग्रियां और सीखने-सिखाने का विश्वस्तरीय माहौल देती है. बीते सालों में इसने कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ हाथ मिलाकर अपने अकादमिक ढांचे को मजबूत किया. वैचारिक नेतृत्व, अनुसंधान को बढ़ावा, उद्योग के प्रति एकाग्रता, रचनात्मक उद्यम, और संगी-साथियों के साथ सीखने में नई जान फूंककर संस्था ने अपनी नींव को और मजबूत बनाया.
निफ्ट नई दिल्ली सात क्षेत्रों में चार वर्ष के बैचलर प्रोग्राम की पेशकश करता है. ये सात क्षेत्र हैं: एक्सेसरीज डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, निटवियर डिजाइन, लेदर डिजाइन, और टेक्सटाइल डिजाइन. यह डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट और फैशन टेक्नोलॉजी में दो साल के मास्टर प्रोग्राम के साथ छोटी अवधि के 'कंटिन्यूइंग एजुकेशन' कोर्स की पेशकश भी करता है. मौजूदा बैच में करीब 1,288 छात्र भिन्नभिन्न प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे हैं. निफ्ट नई दिल्ली की कैंपस डायरेक्टर मनीषा किन्नू कहती हैं, "इन सालों में डिजाइन, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी की भूमिका और संभावनाएं कई गुना बढ़ी हैं. निफ्ट नई दिल्ली में हमारी निरंतर कोशिश उद्योग से आगे रहने और भारत में फैशन परिदृश्य को रास्ता दिखाने के लिए अगुआ के रूप में कार्य करने की है. मौजूदा और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाठ्यक्रम की लगातार समीक्षा की जाती है."
هذه القصة مأخوذة من طبعة July 05, 2023 من India Today Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك ? تسجيل الدخول
هذه القصة مأخوذة من طبعة July 05, 2023 من India Today Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك? تسجيل الدخول
परदेस में परचम
भारतीय अकादमिकों और अन्य पेशेवरों का पश्चिम की ओर सतत पलायन अब अपने आठवें दशक में है. पहले की वे पीढ़ियां अमेरिकी सपना साकार होने भर से ही संतुष्ट हो ती थीं या समृद्ध यूरोप में थोड़े पांव जमाने का दावा करती थीं.
भारत का विशाल कला मंच
सांफ्ट पावर से लेकर हार्ड कैश, हाई डिजाइन से लेकर हाई फाइनेंस आदि के संदर्भ में बात करें तो दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह भारत की शीर्ष स्तर की कला हस्तियां भी भौतिक सफलता और अपनी कल्पनाओं को परवान चढ़ाने के बीच एक द्वंद्व को जीती रहती हैं.
सपनों के सौदागर
हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां मनोरंजन से हौवा खड़ा हो है और उसी से राहत भी मिलती है.
पासा पलटने वाले महारथी
दरअसल, जिंदगी की तरह खेल में भी उतारचढ़ाव का दौर चलता रहता है.
गुरु और गाइड
अल्फाज, बुद्धिचातुर्य और हास्यबोध उनके धंधे के औजार हैं और सोशल मीडिया उनका विश्वव्यापी मंच.
निडर नवाचारी
खासी उथल-पुथल मचा देने वाली गतिविधियों से भरपूर भारतीय उद्यमिता के क्षेत्र में कुछ नया करने वालों की नई पौध कारोबार, टेक्नोलॉजी और सामाजिक असर पैदा करने के नियम नए सिरे से लिख रही है.
अलहदा और असाधारण शख्सियतें
किसी सर्जन के चीरा लगाने वाली ब्लेड की सटीकता उसके पेशेवर कौशल की पहचान होती है.
अपने-अपने आसमान के ध्रुवतारे
महानता के दो रूप हैं. एक वे जो अपने पेशे के दिग्गजों के मुकाबले कहीं ज्यादा चमक और ताकत हासिल कर लेते हैं.
बोर्डरूम के बादशाह
ढर्रा-तोड़ो या फिर अपना ढर्रा तोड़े जाने के लिए तैयार रहो. यह आज के कारोबार में चौतरफा स्वीकृत सिद्धांत है. प्रतिस्पर्धा से प्रेरित होकर भारत के सबसे ताकतवर कारोबारी अगुआ अपने साम्राज्यों को मजबूत कर रहे हैं. इसके लिए वे नए मोर्चे तलाश रहे हैं, गति और पैमाने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सरीखे उथल-पुथल मचा देने वाले टूल्स का प्रयोग कर रहे हैं और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए नवाचार बढ़ा रहे हैं.
देश के फौलादी कवच
लबे वक्त से माना जाता रहा है कि प्रतिष्ठित शख्सियतें बड़े बदलाव की बातें करते हुए सियासी मैदान में लंबे-लंबे डग भरती हैं, वहीं किसी का काम अगर टिकता है तो वह अफसरशाही है.