"मुझे अपना वादा याद है बेटा. अगले हफ्ते मेरी दो दिन की छुट्टी है. हम जरूर कहीं घूमने चलेंगे."
"पापा, मुझे घूमने नहीं बल्कि नदी किनारे पिकनिक मनानी है. हम वहीं चलेंगे और कुछ घंटे बिता कर वापस आ जाएंगे."
"क्या तुम अपने दोस्तों को भी बुलाना चाहते हो ?” पापा ने पूछा.
"हां पापा, आप मयंक और ऋषि के पापा से बात कर लीजिए. वे भी पिकनिक के लिए तैयार हो जाएंगे."
"तुम ने ठीक कहा. तीन परिवार पिकनिक पर चलेंगे तो वहां रौनक रहेगी और कोई खतरा भी नहीं रहेगा. तुम्हें भी वहां खेलने के लिए साथी मिल जाएंगे"
"पापा, आप को भी तो गपशप और मौज करने के लिए दोस्त मिलेंगे."
पापा ने तुरंत मयंक और ऋषि के पापा से बात की. तो वे पिकनिक पर जाने के लिए तैयार हो गए. कुल मिला कर एक दर्जन लोग पिकनिक पर जाने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने पिकनिक के लिए शहर की भीड़भाड़ से दूर कोई एकांत जगह चुन ली थी. वहीं पर उन्होंने खाना बनाने का प्रोग्राम बना लिया था.
दिनभर मौजमस्ती करने के लिए पीयूष, ऋषि और मयंक ने भी पिकनिक की सारी तैयारी कर ली तथा अपने साथ खेलने की कई सारी चीजें रख दीं ? पिकनिक के दिन वे अपने साथ ढेर सारा खाने का सामान ले कर निकल पड़े. नदी किनारे रेत में आ कर उन सब को बहुत अच्छा लग रहा था. एक तरफ नदी थी और दूसरी तरफ जंगल. बीच में पसरी हुई रेत थी. पिकनिक पर आ कर उन्होंने सब से पहले कालीन बिछा कर उस पर अपना सामान रख दिया.
यहां जंगली जानवरों का भी खतरा था, लेकिन वे 12 वे लोग थे. इतने लोगों को देख कर किसी भी जानवर की उन की तरफ आने की हिम्मत नहीं थी. अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने डंडे भी साथ रखे थे. रेत में छतरी लगा और कालीन बिछा कर वे वहां आराम करने लगे.
देवेश बोले, “चलो, खाने की तैयारी करते हैं."
उन्होंने कुछ दूरी पर पत्थर इकट्ठे किए और पास से लकड़ियां बीन कर चूल्हा जला दिया. रेखा, भावना और मीरा खाना बनाने की तैयारी में लग गईं. देवेश और आशुतोष उन की मदद कर रहे थे. अमर बच्चों के साथ रेत में खेलने लगे. सब को नदी किनारे ठंडी हवा में बहुत अच्छा लग रहा था. नदी में जलीय जीवों की भरमार थी. पेड़ों पर बैठे पक्षी मौका पाकर उन पर झपट्टा मार उन्हें अपना भोजन बना रहे थे. बहुत सारे बाज और चील वहां मंडरा रहे थे.
Esta historia es de la edición September First 2023 de Champak - Hindi.
Comience su prueba gratuita de Magzter GOLD de 7 días para acceder a miles de historias premium seleccionadas y a más de 9,000 revistas y periódicos.
Ya eres suscriptor ? Conectar
Esta historia es de la edición September First 2023 de Champak - Hindi.
Comience su prueba gratuita de Magzter GOLD de 7 días para acceder a miles de historias premium seleccionadas y a más de 9,000 revistas y periódicos.
Ya eres suscriptor? Conectar
अद्भुत दीवाली
जब छोटा मैडी बंदर स्कूल से घर आया तो वह हताश था. उसकी मां लता समझ नहीं पा रही थी कि उसे क्या हो गया है? सुबह जब वह खुशीखुशी स्कूल के लिए निकला था तो बोला, “मम्मी, शाम को हम खरीदारी करने के लिए शहर चलेंगे.\"
डिक्शनरी
बहुत से विद्वानों ने अलगअलग समय पर विभिन्न भाषाओं में डिक्शनरी बनाने का प्रयत्न किया, जिस से सभी को शब्दों के अर्थ खोजने में सुविधा हो. 1604 में रौबर्ट कौड्रे ने कड़ी मेहनत कर के अंग्रेजी भाषा के 3 हजार शब्दों का उन के अर्थ सहित संग्रह किया.
सिल्वर लेक की यादगार दीवाली
\"पटाखों के बिना दीवाली नहीं होती है,” ऋषभ ने नाराज हो कर कहा.
बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था, \"मेरे पास वयस्कों के लिए भले ही समय न हो, लेकिन बच्चों के लिए पर्याप्त समय है.\"
दीवाली पोस्टर प्रतियोगिता
\"अरे जंपी, मैं ने सुना है कि हरितवन के राजा दीवाली पर बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं,\" चीकू खरगोश ने जंपी बंदर से कहा.
डागाजी की पटाखा दुकान
\"तुम हर दुकान पर जा कर पटाखों की कीमत क्यों पूछ रहे हो, विदित? तुम्हारे पापा ने तुम्हारे लिए पहले ही हजार रुपए के पटाखे खरीद लिए हैं, चलो, मुझे अभी दीये और मिठाई भी खरीदनी है,\" विदित की मां ने झल्लाते हुए कहा.
मोबाइल वाला चूहा
रिकी चूहा अपने बिल से बाहर निकला और किसी काम के लिए चल पड़ा. कैटी बिल्ली ने उसे देखा और पकड़ने के लिए दौड़ी, लेकिन रिकी उस से ज्यादा स्मार्ट निकला.
हैलोवीन कौस्ट्यूम पार्टी
नंदू हैलोवीन पार्टी के लिए सोहम के घर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था.
सीधा सादा सौदा
मणि ने जब उसने हौल में प्रवेश किया तो था 'को अपने दोस्तों के साथ बहस करते हुए सुना.
आइए, रोबोटिक्स मार्बल्स से मिलिए
वेआम किशोरों की तरह देख सकते हैं, लेकिन 10 बच्चों की यह टीम हाईस्कूल के छात्रों के लिए दुनिया की सब से रोबोटिक्स चुनौती है. 13 से 17 वर्ष की उम्र के प्रत्येक सदस्य ने 26 से 29 सितंबर को एथेंस ग्रीस में संपन्न हुए फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज (एफजीसी) में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.