सात वर्षों से अधिक का सफ़र तय करने के बाद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था ऐसे मोड़ पर पहुँच रही है, जहाँ इसके ढाँचे में ही बदलाव करने पर बातचीत की जानी चाहिए। सरकार ने मुआवजा देने का अपना वादा पूरा करने के लिए कोविड-19 महामारी के बाद लगातार कर्ज़ लिए हैं, जिन्हें नवंबर 2025 तक चुका दिए जाने की उम्मीद है। मुआवजा उपकर लगाने की कानूनी मियाद मार्च 2026 तक बढ़ा दी गई है। जीएसटी के अब तक के सफ़र में यह महत्त्वपूर्ण बिंदु है जहाँ व्यापक सुधार पर चर्चा की जा सकती है। उपकर को वर्तमान या किसी और रूप में जारी रखा जाए या नहीं, इस सवाल के परे भी जीएसटी प्रणाली के स्वरूप में कुछ समस्याएँ हैं, जिन पर चर्चा करने और जिन्हें सुधारने की ज़रूरत है।
सबसे पहले तो यह पूछना ज़रूरी है कि जीएसटी व्यवस्था में सुधार क्यों किया जाना चाहिए। अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए जीएसटी की संरचना में सुधार किया जा सकता है। जितना राजस्व आ रहा है, उसे देखते हुए सुधार का मकसद अनुपालन तथा प्रशासन पर हो रहा खर्च घटाने के लिए दरों में बदलाव करना भी हो सकता है। कर की दरें कम होंगी तो वस्तु या सेवा को गलत श्रेणी में रखे जाने और उसकी वजह से होने वाले विवादों में कमी आएगी, जिससे अनुपालन तथा प्रशासन का खर्च कम होगा। कर प्रणाली के कारण पूरी व्यवस्था में आया बिगड़ाव कम करना भी इसका मकसद हो सकता है। इसके तहत उन वस्तुओं पर कम कर लगना चाहिए, जिनकी कीमत बदलने पर माँग तेज़ी से घटती-बढ़ती है। जिनकी माँग पर मूल्य परिवर्तन का खास फ़र्क नहीं पड़ता उन पर ज़्यादा कर वसूला जा सकता है। हमारे पास विचार करने के लिए कई बिंदु हैं: क्या कर के स्लैब कम करने के लिए कर की दरों को वाजिब बनाया जाना चाहिए? उपकर के मामले में क्या कदम उठाया जाना चाहिए? और क्या जीएसटी के आधार में बड़ा विस्तार किया जा सकता है? इन सभी बिंदुओं पर हम संक्षेप में विचार करेंगे।
Esta historia es de la edición January 02, 2025 de Business Standard - Hindi.
Comience su prueba gratuita de Magzter GOLD de 7 días para acceder a miles de historias premium seleccionadas y a más de 9,000 revistas y periódicos.
Ya eres suscriptor ? Conectar
Esta historia es de la edición January 02, 2025 de Business Standard - Hindi.
Comience su prueba gratuita de Magzter GOLD de 7 días para acceder a miles de historias premium seleccionadas y a más de 9,000 revistas y periódicos.
Ya eres suscriptor? Conectar
इसरो के नए अध्यक्ष व अंतरिक्ष सचिव बने वी. नारायणन
वी नारायणन को अंतरिक्ष सचिव और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अभी लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक नारायणन इसरो अध्यक्ष के रूप में एस सोमनाथ की जगह लेंगे। वह 14 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे।
इस साल भी रिकॉर्ड बनेगा एनएफओ का!
जनवरी में आए 6 इक्विटी फंड, इनमें से दो एनएफओ की ब्रह्मांड में पहली बार
जेफरीज, बर्नस्टीन का आरआईएल पर दांव, शेयर 2 फीसदी उछला
मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बुधवार को हलचल रही और यह शेयर बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 2.4 फीसदी उछलकर 1,270.70 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंच गया जबकि बाजार में कमजोरी थी।
सेबी को सहारा समूह की वसीयत संपत्ति की समीक्षा करने का निर्देश
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से कहा कि वह मुंबई के रियल्टी और डेवलपर - आदर्श द्वारा वसीयत में बेचे और बजट होटल विक्रेता में बेची जा रही संपत्ति के एक हिस्से में निवेश करे।
कंपनियों की आय पर बढ़ेगा दबाव
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारतीय सीमेंट कंपनियां बिक्री में एक अंक की वृद्धि दर्ज कर सकती हैं जबकि उनके मुनाफे पर दबाव पड़ने की आशंका है। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान से पता चलता है कि समीक्षाधीन तिमाही में कई सीमेंट निर्माताओं को एबिटा और कर-बाद लाभ (पीएटी) में कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है।
साल 2024 में डोमेस्ट खातों की संख्या 18.5 करोड़ हुई
साल 2024 में डीमैट खातों की संख्या 4.6 करोड़ बढ़ी। इस तरह से पिछले साल हर महीने औसतन 38 लाख नए खाते जुड़े। नए खाते जुड़ने से पिछले साल से डीमैट खातों की संख्या में 33 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल डीमैट खातों की संख्या 18.53 करोड़ हो गई।
प्रौद्योगिकी अपनाने में भारत तेज
एआई, एनर्जी टेक्नोलॉजिज, रोबॉटिक्स और ऑटोनॉमस सिस्टम में भारत में काम कर रही कंपनियों का भारी निवेश
स्वर्ण आयात का आंकड़ा घटाया
संशोधित आंकड़ों में सोने का आयात 5 अरब डॉलर कम होकर 9.8 अरब डॉलर रहा
एआई में शोध बढ़ाने पर जोर दे भारत: नडेला
नडेला ने कहा कि शोध के जरिये भारत अपने एआई मॉडल को तैयार करने के खर्च में कमी ला सकता है
आंध्र को 2 लाख करोड़ की सौगात
देश में 2030 तक 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य: प्रधानमंत्री