VamaToday - January-February 2020, Stri Sanwad Parishisht
VamaToday - January-February 2020, Stri Sanwad Parishisht
Magzter GOLDで読み放題を利用する
1 回の購読で VamaToday と 9,000 およびその他の雑誌や新聞を読むことができます カタログを見る
1 ヶ月 $9.99
1 年$99.99
$8/ヶ月
のみ購読する VamaToday
この問題で
January-February 2020 edition is undoubtedly dedicated to the power of SHAKTI! The power of women, a tribute to the multitasking abilities in her, the power with which she balances home & working & so beautifully contributes in a gazillion ways to the society. Fashion, Beauty & the Health segments of the edition are all dedicated to the womenfolk. A special sequence of stories in this edition has been dedicated to the phenomenal achiever women from a cross section of fields & their stance on women power. The edition also taps views of local & regional women of excellence.
पैंटसूट के साथ मैचअप कीजिए ये स्टाइल
ट्रेंडिंग ऑउटफिट के साथ क्लब होना किसे अच्छा नहीं लगता है ? हर कोई चाहता है कि वो सबसे बेस्ट दिखे। अच्छा तो आप भी अपना हाथ खड़ा कर रही हैं। जी बिलकुल आपको भी अच्छा दिखना ही चाहिए। लेकिन इसके लिए आपको फैशन के साथ चलना ही पड़ेगा। अब सर्दी का मौसम है तो आपका स्टाइल भी उसी के मुताबिक होना चाहिए। अच्छा बताइए, क्या आपने कभी पैंटसूट को ट्राय किया है? सोचना पड़ रहा है आपको, इसका मतलब नहीं ट्राय किया है।
1 min
आइए जानें लेगिंग्स पहनने का सही तरीका
ट्रेंड्स में बदलाव तभी होते हैं जब आप उसे चाहते हैं । अब आप लेगिंग्स को ही ले लीजिए । अगर सोचा जाए तो इसका निर्माण तभी हुआ होगा जब आपकी कम्फर्ट का सवाल उठा होगा । कितनी आरामदायक होती हैं ना ये लेगिंग्स? लेकिन क्या आप इसे पहनने का सही तरीका जानती हैं? शायद सब महिलाएं नहीं जानती, तभी तो कई बार हंसी का पात्र बन जाती हैं । कोशिश कीजिए कि लूज़ लेगिंग्स अलावा क्रॉप टॉप पर भी आप लेगिंग्स न पहनें । लेगिंग्स न पहनें । इसके आप प्रिंटेड आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है । आपको ये भी ध्यान रखना है कि आप एंकल लेगिंग्स कब पहन सकती हैं? तो चलिए आपको इसी बारे में कुछ जानकारी दी जाए...
1 min
ब्लेज़र ड्रेस में आपका ग्लैमरस लुक
सर्दियों का मौसम आते ही कुछ ख़ास ड्रेस बड़ी ट्रेंडिंग हो जाती हैं। जी हां आपके कपड़े स्टाइलिश होने के साथ ऐसे भी हों जो आपको ठंड से बचाएं। हर बार कुछ नया-सा पहनने का मन करता है। इसी कड़ी से जुड़े हुए हैं ब्लेज़र भी। ब्लेज़र ड्रेस में आप अनेक तरह से स्टाइल ऑप्ट कर सकती हैं। इसे चाहे पैन्ट के साथ पहनें या फिर ब्लेज़र विथ जींस, आप अच्छी लगेंगी। आजकल बाज़ार में कैजुअल ब्लेज़र से लेकर काफी तरह के गर्ल्स ब्लेज़र मौजूद हैं। आप व्हाइट ब्लेज़र या चेक ब्लेज़र भी ट्राय कर सकती हैं। ये ड्रेस हर तरह की लड़की और महिला पर अच्छा लगता है। साथ ही इसमें इतने सारे ऑप्शंस हैं कि आप चुनते-चुनते थक जाएंगी। आइए आपको इस बारे में और जानकारी दें...
1 min
शादी के बाद ऐसी साड़ी पहनें
सभी ब्राइड्स वैसे तो शादी में अच्छी ही लगती हैं । लेकिन शादी के बाद भी तो आपका लुक अच्छा चाहिए । आप कहीं घूमने गईं या फिर किसी से मिलने गईं तो ज़रूरी है कि आप सुंदर दिखें । शादी के थोड़े समय बाद तक तो ट्रेडिशनल ड्रेस अच्छे ही लगते हैं । ऐसे में आपको ख़ास तरह की साड़ी चुनना चाहिए । खूबसूरत लुक के साथ आपका व्यक्तित्व एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आता है । अगर आप शादी के बाद किसी फंक्शन में जाती हैं तो अपने लिए रेड साड़ी को चुन सकती हैं । इसके अलावा किसी फैमिली फंक्शन के लिए आप डिज़ाइनर साड़ी पहन सकती हैं । देखा जाए तो रफ्फल साड़ी भी इन दिनों बहुत डिमांड में है । हां आप चाहें तो साड़ी में डिज़ाइनर चेक्स भी प्रयोग कर सकती । और शिफॉन साड़ी का चलन तो कभी ख़त्म हो ही नहीं सकता । तो चलिए इस बारे में हम विस्तार से चर्चा कर ले ...
1 min
सर्दियों में झड़ते हुए बालों को दें हेयर मास्क की देखभाल
हेयर केयर हर मौसम में विशेष होती है। फिर ठण्ड के मौसम में भी बालों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। वैसे भी देखने में आता है कि ठण्ड के मौसम में बाल अधिक झड़ते हैं। अब चिंता होना तो स्वाभाविक है। लेकिन आपकी चिंता बालों का झड़ना नहीं रोकेगी, बल्कि हेयर पैक से रूकेगा हेयर फॉल। तो आप भी सही हेयर पैक यूज़ करके देखिये, निश्चित रूप से आपके बाल झड़ना बंद हो जायेंगे। सर्दियों में बालों के लिए आप कर्ड हेयर मास्क का प्रयोग कर सकती हैं। इसके अलावा एग हेयर मास्क और बनाना हेयर मास्क भी हेयर फॉल को रोकते हैं। सर्दियों में बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग भी कर सकते हैं। आइये हम आपको विस्तार से बताते हैं कि ये मास्क कैसे बनाये और लगाये जाते हैं...
1 min
पहली बार स्पा में जाने से पहले जान लें ये बातें
आपकी ब्यूटी को बढ़ाने में बहुत सारी चीज़ों का हाथ होता है । यही कारण है कि आजकल जगह जगह अनेक स्पा ओपन हो गये हैं । जहां आप बॉडी मसाज और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हों । वैसे ये सेहत और देखभाल के लिए एक अच्छा उपाय है । इससे आपको काफी शांति मिलती है । लेकिन अगर आप पहली बार स्पा जा रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखना होंगी । जैसे आपको हाइजीन का ध्यान रखना पड़ेगा । इसके अलावा किसी तरह की एलर्जी है तो आपको इस बारे में स्पा के स्टाफ को जानकारी दे देना चाहिए । इस प्रकार आप गंभीर समस्या से बच सकते हैं । साथ ही एक बात और कि आपको बॉडी मसाज से पहले लाइट फूड लेना चाहिए । इसके अलावा भी कुछ बातें आपके लिए जानना ज़रूरी हैं । आइये इस बारे में आपको और जानकारी दें...
1 min
एथनिक ज्वेलरी - मॉर्डर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन का ट्विस्ट
इन दिनों ज्वेलरी ट्रेंड में भी बहुत सारे बदलाव देखे जा रहे हैं । समय और अवसर के अनुसार महिलाएं इसमें परिवर्तन करती रहती हैं । जैसे आजकल एथनिक ज्वेलरी का बहुत अधिक ट्रेंड चल रहा है । इस तरह की ज्वेलरी कम उम्र की लड़कियों से लेकर बड़ी महिलाओं तक बहुत अच्छी लगती है । वैसे भी आभूषणों की परख महिलाओं से अधिक और किसे हो सकती है । क्योंकि गहनों से ही तो स्त्री जीवन गुलामी के प्रतीक लेकिन ये तभी तक संभव है जब तक ये गहने परिभाषित किया जा सकता है । को कंगन और बात ही करते हैं । इन दिनों । खैर अभी तो फ़िलहाल हम एथनिक ज्वेलरी की न बन जाएं मांग टीका भी एक अलग तरह से कैरी किया जा रहा है । चोकर भी आजकल एक नया स्टाइल बनकर सामने आया है । इसके अलावा स्टोन डिज़ाइन भी ज्वेलरी में काफी पसंद किया जा रहा है । इयररिंग्स को अच्छे से मिजाज़ और पर्सनालिटी स्टाइल देखे जा सकते हैं । एथनिक ज्वेलरी आपके में भी अनेक डिफाइन करती है । तो फिर आपका ज्वेलरी कलेक्शन भी इससे महरूम नहीं होना चाहिए...
1 min
होम क्लीनिंग के लिए ट्राय कीजिए टूथपेस्ट
इंटीरियर्स एंड होम का एक अहम हिस्सा है घर की देखभाल। जी हां आपका घर छोटा हो या बड़ा, पुराने तरीके का हो या मॉडर्न। लेकिन ज़रूरी है कि घर साफ़ रहे। साफ़ घर सभी को अच्छा लगता है। लेकिन उसके लिए आपको मेहनत भी करना पड़ता है। हर चीज़ को व्यवस्थित रखना। चीज़ों को अच्छे से साफ़ करना, ये सभी ज़रूरी काम होते हैं। कई लोग अपने घर की इतने अच्छे से देखभाल करते हैं कि लगता ही नहीं कि उनका घर पुराना है। अब हम आपको बताने वाले हैं टूथपेस्ट से जुड़े कुछ हाउस क्लीनिंग आइडियाज़। जी हां दांतों के लिए प्रयोग होने वाला टूथपेस्ट आपके घर की सफाई में भी बहुत काम आता है। आपको कॉफी टेबल को चमकाना हो या कार्पेट साफ़ करना हो, इसमें टूथपेस्ट बड़ा मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा घर के मिरर को साफ़ करने में भी टूथपेस्ट बहुत काम आता है। इसके अलावा भी इससे बहुत सारी चीजें साफ़ की जा सकती हैं...
1 min
घर की खूबसूरती में इज़ाफा करेंगे ये मेडिसिनल प्लांट्स
नेचुरोपैथी में ऐसे अनेक मेडिसिनल प्लांट्स मौजूद होते हैं जो आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखते हैं । यही नहीं आप अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी इन्हें इंटीरियर या बाहर की सजावट में प्रयोग कर सकते हैं । इसमें चमेली का पौधा भी बहुत महत्वपूर्ण होता है । इसके अलावा कड़ी पत्ता भी आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है । इसके अलावा स्पाइडर प्लांट भी आपकी सेहत के लिए बड़ी भूमिका निभाता है । प्राकृतिक चिकित्सा में ये सभी मेडिसिनल प्लांट्स आपके उत्तम होते हैं । लेकिन क्योंकि लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है इसलिए इनको साधारण पौधे समझा जाता है । ये आपको घर को भी अच्छा लुक देते हैं और सेहत को भी अच्छा बनाये रखते हैं । आइये इस बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं...
1 min
फिटनेस गुरू - रुजुदा दिवेकर से जानिए सेलेब्रिटी फिटनेस टिप्स
सेलेब्रिटी फिटनेस के लिए क्या करते होंगे? क्या आप भी वही सोच रहे हैं जो मैं सोच रही हूं? तो फिर चलिए मिलकर सोचते हैं । सेलेब्रिटी फिटनेस से आप प्रभावित होते होंगे। ये बहुत ही सेलिब्रिटीज़ लेकिन क्या आप जानते हैं कि सामान्य बात है।ऐसे ही फिट नहीं होते हैं। इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करना पड़ता है । और इसमें उनकी मदद करते हैं फिटनेस एक्सपर्ट। आजकल रुजुता दिवेकर का नाम बहुत चर्चा में है। जी हां, ये फिटनेस जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की डायटीशियन हैं, एक के लिए काम करती हैं । रूजुता फिटनेस एक्सरसाइज़ेज़ से लेकर बैलेंस्ड डाइट तक सभी फिटनेस टिप्स देती हैं। रुजुता के अनुसार क्रेश डाइट आपको सिर्फ कमज़ोर बनाती है दुबला नहीं । इसलिए इसके पीछे कभी न जाएं...
1 min
ट्रैकिंग के लिए बेहद ख़ास हैं ये प्लेसेस
ट्रेवलिंग से जुड़ाव होना एक अच्छी बात है । इससे आपका ज्ञान भी बढ़ता है और खुशियां भी मिलती । अलग अलग जगह की अपनी खासियत होती है । आजकल ट्रैकिंग पर जाना भी लोगों का शगल बनता जा रहा है । वह एडवेंचर के आनंद के साथ खूबसूरत वादियों का मज़ा भी लेना चाहते हैं । इसलिए ट्रैकिंग के मुख्य आकर्षण के रूप में उत्तराखंड और हिमाचल सबसे पसंदीदा स्थान बनते जा रहे हैं । आजकल इन राज्यों की सरकारें भी विशेष रूप से ट्रैकिंग के लिए सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं । यही जगह है । इसमें सिक्किम का नाम सबसे इसके लिए बेहतरीन नहीं हमारे देश का पूर्वोत्तर कोना भी पहले आता है । इसी तरह से कर्नाटका में भी कुछ ऐसे स्थान है जहां ट्रैकिंग के लिए जाया जा सकता है । अगर आपको भी ट्रैकिंग का शौक है तो इन स्थानों की सैर एक बार ज़रूर करें...
1 min
ऐसे रखें लगाम अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल पर
इंटीरियर्स एंड होम आपकी लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव हैं । इनके बारे में आप जितना अधिक जानेंगे उतना अच्छा होगा । लेकिन इससे जुड़े हुए भी कुछ मुद्दे हैं जो एक घर को प्रभावित कर सकते हैं । जैसे आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल, जी हां होता है ना आपके साथ भी जब आपका करने के लिए पता नहीं कितने उपाय है । अब आप इसे कम इलेक्ट्रिसिटी बिल ज़्यादा आ जाता अपनाते हैं । लेकिन परिणाम वही सिफर । सोचिए ज़रा क्या कर सकते हैं आप? बिलकुल सही सोचा मोटर और एयर इस्तेमाल कर सकते हैं । साथ ही आपको वॉटर आप सोलर एनर्जी का आपने, कंडीशनर के इस्तेमाल में भी सावधानी रखना चाहिए । आम लाइट्स की जगह आपको एलईडी लाइट्स लगवाना चाहिए । साथ ही रोज़ आपको वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए । इसी तरह की कुछ ख़ास बातों को आप ध्यान रखेंगे तो आपको बिजली का बिल बचाने में सुविधा। आइए आपको कुछ और तरीके बताते हैं बिजली बचाने के...
1 min
ब्लाइंड डेट - पर ध्यान रखें इन बातों का
रिलेशनशिप के मायने आज के दौर में बहुत बदल चुके हैं । जो भी हो लेकिन रिश्ते हर हाल में पहले सुना है? क्या आपने इस बारे में होते हैं । अब आप ब्लाइंड डेट के बारे में ही सोचिए । खूबसूरत शायद सुना भी हो । क्योकि अब समय के अनुसार हर कोई रिश्तों की बदलती परिभाषा को समझता है । ब्लाइंड डेट वो डेट होती है, जिसमें बिना एक दूसरे को देखे दो व्यक्ति आपस में जुड़ते हैं । अगर आप भी ब्लाइंड डेट पर जा रहे हैं तो आपको अपने ड्रेस अप से लेकर अनेक चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है । कोशिश कीजिए कि इस दौरान आप ज़्यादा शो ऑफ न करें । इसके अलावा सामने वाले की पर्सनल लाइफ के बारे में भी सवाल न करें । आपकी ब्लाइंड डेट से उसकी हॉबी के बारे में जानें । क्योंकि फर्स्ट इम्प्रेशंस बहुत मायने रखते हैं । आप अगर कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको रिलेशनशिप में कोई समस्या नहीं आएगी । आइए इस संबंध में आपको और जानकारी देते हैं..
1 min
रिसेशन में कैसे संतुलित रखें खुद को?
करियर एंड प्रोफेशन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जब आपको बड़ी परीक्षा से गुज़रना पड़ता है। ऐसे में आपको बहुत समझदारी से काम लेने की ज़रूरत होती है। अब अगर हम बात करें रिसेशन के दौर की तो आज के समय में ये बहुत आम हो चुका है। वो दिन ढल गए जब इस शब्द को सुनकर ही लोग डर जाते थे। लेकिन हां जब भी व्यक्ति ऐसी किसी परिस्थिति से गुज़रता है उसे चिंता तो हो ही जाती है। लेकिन चिंता करना किसी समस्या का समाधान नहीं। माना कि जॉबलेस होकर जीवन बिताना आसान नहीं। लेकिन आपको पूरी मज़बूती से चुनौतियों के सामने खड़ा होना पड़ेगा। इस समय अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। साथ ही आपको जॉब सर्च को भी जारी रखना चाहिए। डिसअपाइनटेड होने से आपकी परेशानी और भी बढ़ जाएगी। लेकिन लोग इस दौरान बहुत गहरी निराशा में चले जाते हैं। इससे न वो आगे के लिए सोच पाते हैं, न कोई उपाय ढूंढ पाते हैं। ऐसे में हालात और खराब हो जाते हैं। ज़रूरी है शांति से आप कोई निर्णय लें...
1 min
क्या आप भी ऐसे खाते हैं सलाद? नहीं होगा कोई लाभ
यदि देखा जाए तो हेल्दी फूड में सबसे अधिक डिमांड सलाद की ही होती है । लोगों का मानना है कि कि सलाद सलाद ज़रूर खाना चाहिए । वैसे इसमें कोई दोराय नहीं हेल्दी खाएं ना खाएं कुछ और सेहत के लिए अच्छी होती है । लेकिन इसे कब और कैसे खाया जाना चाहिए ये ज़रूरी होता है । ये बहुत आवश्यक है कि आपको फ्रेश वेजिटेबल्स का उपयोग ही सलाद में करना चाहिए । इसके अलावा चाट मसाला या इसी तरह की सलाद ड्रेसिंग से भी दूर रहना चाहिए । साथ ही फ्रूट सलाद और स्प्राउट्स सलाद को खाने में भी कुछ नियम जुड़े होते हैं । एक बात आपको और भी ध्यान रखना चाहिए कि आप सेंधा नमक का ही उपयोग करें । सामान्य नमक के मुकाबले सेंधा नमक ज़्यादा अच्छा होता है । लोगों को इस बात को लेकर भी असमंजस हो सकता है कि सलाद को सुबह खाएं या रात को? आपको सलाद खाने के पहले खाना चाहिए या खाने के बाद इस बारे में भी जानकारी होना चाहिए । चलिए आपको सलाद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताते हैं...
1 min
ज़्यादा कैल्शियम कर सकता है आपको बीमार !
हेल्थ महिलाओं के लिए एक अमूल्य संपदा है । लेकिन फिर भी महिलाएं इस ओर ध्यान ही नहीं देती हैं । खैर ये तो एक बात हुई । लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैल्शियम की अधिकता आपको बीमार कर सकती है? क्या कहा आपको इस बारे में जानकारी नहीं है । वैसे तो कैल्शियम ब्रेन फंक्शन से लेकर हार्ट हेल्थ तक अच्छा माना जाता है । लेकिन इसकी अधिकता इन्हीं अंगों के लिए समस्या भी खड़ी कर देती है । जी हां हुआ ना आपको आश्चर्य! कैल्शियम वैसे तो महिलाओं के लिए बहुत अच्छा माना जाता है । भी हो जाती हैं । लेकिन आपको बता दें ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां इसकी कमी से महिलाओं में कि इसकी अधिकता से भी ये समस्याएं हो सकती हैं । कैल्शियम की अधिकता को हाइपरकैल्सिमिया भी प्रभावित करती है । आइए इस बारे में अधिकता किडनी हेल्थ को नाम से जाना जाता है। इस तत्व की आपको और जानकारी देते हैं...
1 min
बेबी बंप को फ्लॉन्ट कीजिए मैटरनिटी फोटोशूट के साथ
देखिए स्टाइल सबके लिए ज़रूरी है। फिर वो होने वाली मां क्यों न हो। वैसे भी एक नए मेहमान की आहट एक महिला के नूर को और बढ़ा देती है। ऐसे में उसे सही स्टाइल मिल जाएगी तो और भी अच्छा होगा। अच्छा हां याद आया, इन दिनों एक नया ट्रेंड भी तो चला है। क्या कहते हैं उसे... हां मैटरनिटी फोटोशूट का ट्रेंड। होने वाली मम्मी और पापा बच्चे के आने से पहले उन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करवा लेते हैं। फिर ये उम्र-भर के लिए उनकी सबसे महत्वपूर्ण यादें बन जाती हैं। आजकल कपल इसे लेकर बड़े एक्साइटेड होते हैं, खासकर महिलाएं। अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती वो एक अलग ही अवतार में नज़र आती हैं। लेकिन जो ध्यान रखने वाली चीजें हैं उसमें मैटरनिटी ड्रेसेस का बहुत बड़ा रोल है। इसमें अधिकतर महिलाएं गाउन या फ्लेयर ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। इससे फोटोशूट में उनका लुक शानदार नज़र आता है। लेकिन साथ ही याद रखें कि ड्रेस का फैब्रिक भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही इस दौरान आप टाइट ड्रेस भी न पहनें। तो चलिए हमारे साथ आप भी चलिए मैटरनिटी फोटोशूट की दुनिया में...
1 min
डायपर रैश से ऐसे बचाएं अपने बच्चे को
पेरेंटिंग अपने आप में एक खूबसूरत अनुभव है। इसके साथ आपकी एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी जुड़ जाती है। बच्चे की परवरिश अच्छे से करना हर माता-पिता का दायित्व होता है। जन्म से लेकर बच्चे के बड़े होने तक उसकी हर छोटी-बड़ी ज़रूरत का ध्यान रखना पड़ता है। उसकी अच्छे से देखभाल करनी पड़ती है, तभी जाकर आप अच्छे पेरेंट्स साबित होते हैं। देखने में आता है कि पहले की तुलना में आजकल सुविधाएं बहुत बढ़ गई हैं। लेकिन उन सुविधाओं के कुछ न कुछ नुकसान भी होते ही हैं। अब देखिये ना डायपर रैश के कारण बच्चे कितने परेशान होते रहते हैं। देखा जाये तो डायपर सुविधा के लिए बनाई गई एक चीज़ है। नहीं तो पहले तो बच्चों के लिए कॉटन नैपी का इस्तेमाल ही होता था। लेकिन आपको ये भी बता दें कि डायपर बच्चों को परेशानी में भी डाल देते हैं। डायपर रैश को दूर करने के लिए आप विनेगर के अलावा ओटमील का उपयोग भी कर सकते हैं। यही नहीं पेट्रोलियम जेली से भी बच्चों के रेशेज़ दूर किये जा सकते हैं। आइये इसके इस्तेमाल से सम्बंधित कुछ और बातों को भी जानें...
1 min
आज़ादी और अधिकार
आज़ादी के सात दशक बाद भी स्त्रियों से जुड़ी समस्याओं का पूर्णत: निवारण नहीं हो पाया है। स्त्री विचार-विमर्श मुख्य मुद्दा रहा, अनेक नीतिसंगत बदलाव हए, कानून की किताबों में उनकी सुरक्षा और उनकी अस्मत से जुड़े नए पृष्ठ जोड़े गए, फिर भी उनकी स्थिति में कोई सम्माननीय परिवर्तन आया हो, ऐसा नहीं है। आज के ज्वलंत प्रश्नों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वस्थ समाज, जनसंख्या नियोजन, गरीबी उन्मूलन और बेरोज़गारी जैसी समस्याएं देश की प्रगति में बाधक हैं। स्त्री सशक्तिकरण की समस्या इसमें सबसे जटिल है क्योंकि बाकी समस्याओं का हल भी इसी एक समस्या के निवारण से जुड़ा है...
1 min
लौट आया बचपन
स्कूल से आकर शौर्य ने बैग पटका और काउच पर लेट गया, आया ने पूछा बाबा खाना लगा दूं? वह बोला नो, मुझे भूख नहीं है। उसे नींद आ रही थी उसने एक निगाह घड़ी की ओर डाली, 5 बज रहे थे। वह मन ही मन बुदबुदाया 'ओह अभी ममा को आने में पूरे 3 घंटे बाकी हैं और पापा तो उसके सोने के बाद ही घर आते हैं। ऐसा सोचकर वह बहुत उदास हो गया और वह उठकर बालकनी में खड़ा होकर आते-जाते लोगों को देखने लगा। वह अपनी धुन में ही खोया हुआ था और अपने ममा और पापा के बारे में ही सोच रहा था..
1 min
VamaToday Magazine Description:
出版社: AV Media Serivces
カテゴリー: Women's Interest
言語: Hindi
発行頻度: Bi-Monthly
Before it's in fashion, it's in Vamatoday. Everything you need to know about Fashion, Trends, Beauty, Love & Lifestyle, Vamatoday is your ultimate style guide. In these pages you’ll find the Hottest, Newest & Latest from the world of fashion and beyond, both in india and from across the world, making it the must-have accessory for the modern, fashionable Indian woman.
Vamatoday understands that women want to know the latest News & Fashion Trends, yet encourages a very personal expression of that style. It believes women are fabulous at every age, & is committed to celebrating that in every issue.
- いつでもキャンセルOK [ 契約不要 ]
- デジタルのみ