Gambhir Samachar - January 01, 2023
Gambhir Samachar - January 01, 2023
Magzter GOLDで読み放題を利用する
1 回の購読で Gambhir Samachar と 9,000 およびその他の雑誌や新聞を読むことができます カタログを見る
1 ヶ月 $9.99
1 年$99.99
$8/ヶ月
のみ購読する Gambhir Samachar
この号を購入 $0.99
Subscription plans are currently unavailable for this magazine. If you are a Magzter GOLD user, you can read all the back issues with your subscription. If you are not a Magzter GOLD user, you can purchase the back issues and read them.
この問題で
news magazine which covers various types of matters.
क्या भ्रष्टाचार के बोझ से टूट रहे हैं बिहार के पुल ?
कुछ दिन पहले बेगूसराय जिले में गंडक नदी पर 13.5 करोड़ की लागत से बनाया गया जो पुल औपचारिक उद्घाटन से पहले ही बीच से ध्वस्त हो गया, उसकी जांच में पता चला है कि खराब निर्माण के कारण पुल अपने ही वजन का बोझ नहीं सह सका और टूट गया.
3 mins
किसकी सेहत पर पहां फर्क?
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर के रास्ते में दिल्ली में ब्रेक ले रही है - और राहुल गांधी के दिल्ली पहुंचने से पहले ही उनके छुट्टी पर जाने की भी चर्चा शुरू हो गयी थी, लेकिन यात्रा में साथ साथ चल रहे कन्हैया कुमार का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है.
8 mins
राहुल जी छुट्टियों के लिए कुतर्क ना गढ़ें!
महामारी के लिए यात्रा रोकने से मना करना और क्रिसमस छुट्टियों के लिए ब्रेक लेने से तो यही साबित होता है कि एक जिम्मेदार नेता के रूप में राहुल में संवेदनशीलता और गंभीरता की घोर कमी है. वे अब भी पहले की तरह हैं. यात्रा के बावजूद उनमें कोई परिवर्तन नहीं आया. राहुल को बनना तो पीएम है, मगर कैसे?
7 mins
राहुल के साथ आएंगे वरुण ?
भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी और उनके साथ नफरत के खिलाफ एक मुहिम के तौर पर पेश कर रहे हैं. राहुल गांधी का दावा है कि सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं - और संघ - बीजेपी मिल कर देश में नफरत फैला रहे हैं. जवाबी हमले में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की मंशा पर ही सवाल उठा दिया है. दरअसल, राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा से देश में सद्भाव और सौहार्द का माहौल बनाने के लिए निकले हैं और भारत को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास है. राहुल अपने इस प्रयास में कितने सफल हो पायें है. इसका विश्लेषण तो राजनीति में किया ही जाएगा.
8 mins
सरहद को अब निगहबान हैं बेटियां
भारत-बांग्लादेश सीमा
3 mins
भाजपा का पसमांदा प्रेम, कितना निश्छल-कितना स्वार्थी
पसमांदा आंदोलन का एक नारा है \"हिंदू हो या मुसलमान पिछड़ा-पिछड़ा एक समान\". यह पसमांदा आन्दोलन की मूल आत्मा हैं. यह नारा धार्मिक पहचान की जगह सभी समुदायों के सामाजिक या जातीय रूप से संगठित करने की वकालत करता है. यह एक प्रगतिशील नारा है लेकिन भाजपा और संघ इसका अपनी तरह से फायदा उठाना चाहते हैं.
6 mins
समान नागरिक संहिता कानून!
राजनीति के जानकार कहते है कि बीजेपी की नजर 2024 के आम चुनाव पर है और सदन के नेता पीयूष गोयल ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा भी था कि यह सदस्य का वैध अधिकार है. उच्च सदन के कई सदस्यों ने स्वीकार किया है कि सत्ता पक्ष अवसर की तलाश कर रहा है और जब सदन में विपक्ष की संख्या कम थी तब विधेयक पेश किया गया.
6 mins
सियासी भागीदारी में क्यों पीछे आधी आबादी ?
ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 बताती है कि राजनीतिक सशक्तिकरण सूचकांक में भारत के प्रदर्शन में गिरावट आई है और महिला मंत्रियों की संख्या वर्ष 2019 के 23.1 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2021 में घटकर 9.1 प्रतिशत तक पहुंच गई. विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता की विश्व रैंकिंग में भारत 146 देशों में 135वें स्थान पर है.
5 mins
क्या योगी को 2024 के लिए पीएम फेस बनाने का समय आ गया है ?
चाहे एकतरफा मीडिया कुछ भी कहे, नरेंद्र मोदी का सियासी जादू खत्म हो चुका है.
4 mins
जहरीली शराब पीने वालों से कैसी सहानुभूति ?
नीतीश कुमार ने कहा था कि जहरीली शराब पीना ठीक नहीं है, जहरीली शराब पीकर मरने वाले परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि जो पिएगा वो मरेगा ही. नीतीश द्वारा इस बयान को देना भर था बवाल मच गया है. विपक्ष द्वारा लगातार कई आरोप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगा दिए गए हैं.
4 mins
राजस्थान में टूटेगा सत्ता बदलने का मिथक ?
राजस्थान में अगले साल दिसंबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश में सक्रिय सभी राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों चुनाव की व कार्यक्रम को तेज दिया है.
5 mins
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
कहा जाता है कि किसी देश की भाषा-संस्कृति, आचार-व्यवहार की जानकारी लेनी हो तो उस देश की फिल्में देखनी चाहिए. इसी कड़ी में 28 वीं कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) कोलकाता के नंदन में बड़े संदेश देते हुए समाप्त हुआ. इसने दुनिया को देखने का नया नजरिया दिया है. कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में इस बार की थीम थी \"मीट द वर्ल्ड@ दी वर्ल्ड ऑफ सिनेमा\" यानी 'विश्व सिनेमा के जरिए हों दुनिया से परिचित'. इस बार की यह थीम वाकई काबिले तारीफ हैं.
2 mins
बालिकाओं एवं महिलाओं की सबलता के लिए पहल
कहानी उदयपुर के उद्यमी और समाजसेवी मुकेश माधवानी की है जो पिछले कई वर्षों से उदयपुर में नामी उद्यमी होने के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं.
3 mins
नहीं लग - रैगिंग पर लगाम
निरन्तर सामने आ रहे रैगिंग के ऐसे मामलों की लंबी फेहरिस्त है. शिक्षण संस्थानों में रैगिंग रोकने के लिए सख्त अदालती दिशा-निर्देश हैं लेकिन फिर भी देशभर के कॉलेजों में रैगिंग के सामने आ रहे मामले चिंता बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं. एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर किसी न किसी कॉलेज से रैगिंग की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि सीनियर छात्रों को अपनी क्षणिक मस्ती, उदंडता और रौब कायम करने के लिए अदालती आदेशों की भी परवाह नहीं है.
5 mins
Gambhir Samachar Magazine Description:
出版社: Mohta Publishing
カテゴリー: News
言語: Hindi
発行頻度: Fortnightly
Gambhir Samachar is a News & Education magazine which cover the day to day political as well as cultural affairs of India
- いつでもキャンセルOK [ 契約不要 ]
- デジタルのみ