Samay Patrika - October 2023
Samay Patrika - October 2023
Magzter GOLDで読み放題を利用する
1 回の購読で Samay Patrika と 9,000 およびその他の雑誌や新聞を読むことができます カタログを見る
1 ヶ月 $9.99
1 年$99.99
$8/ヶ月
のみ購読する Samay Patrika
この問題で
इस अंक में आप पढ़ेंगे विश्वविख्यात योगगुरु और आध्यात्मिक पथ-प्रदर्शक डॉ. हंसाजी योगेन्द्र की पुस्तक '7 सूत्र' के बारे में खास बातें। यह पुस्तक जीवन के सात अलग-अलग आयामों पर चर्चा करती है तथा उन्हें रीसेट किए जाने की जरुरत पर बल देती है। '7 सूत्र' एक संपूर्ण पुस्तक है जो हमें जीवन को बदलने, सकारात्मकता और अच्छे स्वास्थ्य को प्रदान करने में मदद करती है।
'औरत की दुनिया' पुस्तक में संकलित स्तम्भ-लेखन में नासिरा शर्मा ने सम-सामयिक घटनाओं के हवाले से अनेक उन समस्याओं पर अपनी क़लम चलाई है जो समाज और इनसान के वर्तमान और भविष्य से, उसकी नियति से गहरे जुड़े हैं।
अंतर्मन की अनुभूतियाँ और कहानियों को रेनू सैनी ने अपनी पुस्तक 'सेल्फ-हेल्प के 55 रहस्य' में प्रस्तुत किया है। अंतर्मन की बातें हर व्यक्ति के अंदर उपस्थित हैं, बस उनको जाग्रत करने की आवश्यकता है।
अगर आपके अंदर क्षमताएँ हैं, आप उनका विकास करना चाहते हैं और उन्हें बाहर लाकर अपनी ज़िंदगी को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं, तो कृष्ण धन दास की पुस्तक 'लॉन्च योर लाइफ टू द नेक्स्ट लेवल' आपके लिए है। इसमें लेखक ने ऐसे सरल तरीके बताएँ हैं जिनसे जीवन में स्थिरता और सफलता प्राप्त की जा सकती है। अपने लक्ष्यों तक पहुँचा जा सकता है। कम समय में बेहतर जीवन जिया जा सकता है। एक मार्गदर्शक की तरह यह पुस्तक 'सुधार की मानसिकता' पैदा करती है जिसकी वजह से जीवन को नए सिरे से आकार दिया जा सकता है।
'बदचलन' श्वेत कुमार सिन्हा द्वारा रचित उपन्यास है जो महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान और समाज में उनके अधिकारों को मजबूत करने की आवाज उठाता है। इससे यह उपन्यास एक सामाजिक सुधार की पुकार भी है।
साथ में पढ़ें नई किताबों की ख़ास चर्चा।
पंख खोलती डायरी
हर इनसान के जीवन में सुख-दुःख आते-जाते रहते हैं, परंतु आज भी विश्व की आधी आबादी शाश्वत दर्द झेल रही है।
1 min
बहुसांस्कृतिक जीवन और खानपान
खास किताब - सतरंगी दस्तरख़्वान
1 min
संसार की पहली प्रार्थना-कथा
हम कौन हैं? हमारे पूर्वज कौन थे? हमने कब, कैसे और किसकी प्रार्थना शुरू की? पहला सनातन हिंदू कौन है?
1 min
बेहतर जीवन जीने के लिए तन और मन को करें रीसेट
यह पुस्तक हमें सकारात्मक और खुशमिज़ाज़ इंसान बनने की ओर भी प्रेरित करती है। इसके लिए लेखिका नज़रिया बदलने की बात करती हैं। किस तरह से रोजमर्रा के जीवन को कम संघर्षपूर्ण और आनंद से भरपूर बनाया जा सकता है, इसपर भी उन्होंने अच्छी सलाह दी है...
4 mins
1971 के भारत-पाक युद्ध की साहसिक कहानियाँ
कम सैनिकों वाली भारतीय सेना की एक गोरखा क बटालियन ने दुश्मन की सीमा के काफी अंदर पहली बार हेलिकॉप्टर से किए गए ऑपरेशन में एक ऐसी पाकिस्तानी फौज को हराया, जो संख्या में उससे बीस गुना अधिक थी।
1 min
औरत की दुनिया
इस पुस्तक में संकलित स्तम्भ-लेखन में नासिरा शर्मा ने सम-सामयिक घटनाओं के हवाले से अनेक उन समस्याओं पर अपनी क़लम चलाई है जो समाज और इनसान के वर्तमान और भविष्य से, उसकी नियति से गहरे जुड़े हैं...
1 min
मानसिक प्रशिक्षण से सँवारे स्वयं को
जब हर ओर अंधकार नजर आए, तिमिर रोशनी को दूर करने का प्रयास करे, ऐसे में अपने अंतर्मन में यह दोहराते रहना चाहिए कि अंधकार कितना भी गहरा और काला क्यों न हो, किंतु जब रोशनी की एक किरण भी उस तक पहुँचती है तो तिमिर का घेरा टूट जाता है और प्रकाश की किरणें अपने उजाले से चहुँओर उजाला कर देती हैं।
3 mins
जीवन, संगीत और भूली-बिसरी यादें
हर स्मृति में कोई गीत है और हर गीत में कोई याद बसी है इसलिए मैं चाहे-अनचाहे भी इनके असर से मुक्त नहीं हो सकता।
1 min
जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए अपनी लाइफ को ले जाइए नेक्स्ट लेवल तक
यह पुस्तक पढ़कर जीवन में जादुई बदलावों को महसूस किया जा सकता है. ऐसे बदलाव जो हमें अपने जीवन के अगले पड़ाव तक ले जा सकते हैं.
3 mins
समाज को आईना दिखाता उपन्यास
'बदचलन' श्वेत कुमार सिन्हा द्वारा रचित उपन्यास है जो महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान और समाज में उनके अधिकारों को मजबूत करने की आवाज उठाता है।
1 min
Samay Patrika Magazine Description:
出版社: Samay Patrika
カテゴリー: Fiction
言語: Hindi
発行頻度: Monthly
Samay Patrika hindi magazine -all about books.
- いつでもキャンセルOK [ 契約不要 ]
- デジタルのみ