संतोष ने बैरिकेड के ऊपर से दूसरी तरफ देखा. लोग छोटेछोटे समूह में एकत्रित थे. "क्या वे सेना के अधिकारी हैं? गार्ड्स हैं?" संतोष हैरान था. उस ने हरी वर्दी पहने लोगों को देखा.
संतोष ने अपनी गरदन टेढ़ी की पहरेदारों के परे दूर लकड़ी की डंडियों से बना एक परदा था. कुछ बड़ा घटित होने वाला था. संतोष को यह मालूम था, उस ने इतनी सारी जासूसी कहानियां देखी और पढ़ी थीं. वह उन का हिस्सा बनना चाहता था और यहां उस के लिए मौका भी था.
संतोष ने पीछे जा कर अश्विन का हाथ पकड़ लिया. अश्विन उस का दोस्त और जासूस साथी था. उसने बताया कि वह क्या कर रहा था. छोटी मीनू को भी टैग किया गया.
"चली जाओ, मीनू अपना रेत का महल बनाओ," संतोष अपनी बहन पर चिल्लाया.
"नहीं, मैं वोटसन बनना चाहती हूं," मीनू अपने भाई को अच्छी तरह जानती थी. यदि वह शरलौक बनना चाहता था तो उसे वौटसन बनना होगा. कोई बातचीत नहीं, उस ने अपना सिर ऊंचा उठाया. संतोष उसे देख कर मुसकराया और उसे अपने पीछे चलने के लिए कहा.
"श्श्श," जब वे दोनों एक खास बिंदु पर पहुंचे तो उस ने उन्हें रोक दिया. यह वही जगह थी जहां से वे दूसरी तरफ आसानी देख सकते थे.
अश्विन ने पलट कर देखा, "यह बिलकुल वैसा ही है जैसा तुम ने कहा, संतोष यहां सेना है." इसे देख कर अश्विन सचमुच हैरान रह गया था. "लेकिन क्यों? युद्ध तो नहीं हो सकता, है न?"
"तुम क्या सोचते हो कि सेना किस की रक्षा कर सकती है?" संतोष ने अपनी सोच पर पानी फेर दिया, "तुम को क्या लगता है कि इन लकड़ी की डंडियों के परे उस ओर क्या है?"
"अन्ना, मुझे देखने दो," मीनू ने कुछ जगह पाने के लिए हाथापाई की. लड़कों ने नाखुश हो कर उसे जाने दिया.
"मैं इसे देखती हूं," मीनू खुशी से उछल पड़ी. "वे टोकरियों की तरह दिखते हैं.
"बास्केट यानी टोकरियां, इस का क्या मतलब है. सेना टोकरियों की सुरक्षा में क्यों खड़ी होगी? हमें तुम्हारी आंखों की जांच करानी होगी, मीनू," अश्विन ने मीनू के सुझाव को नजरअंदाज कर दिया.
संतोष ने देखा. "मीनू सही कह रही है. वह कुछ उलटी हुई टोकरियां हैं. उनके अंदर क्या हो सकता है?"
この記事は Champak - Hindi の August Second 2024 版に掲載されています。
7 日間の Magzter GOLD 無料トライアルを開始して、何千もの厳選されたプレミアム ストーリー、9,000 以上の雑誌や新聞にアクセスしてください。
すでに購読者です ? サインイン
この記事は Champak - Hindi の August Second 2024 版に掲載されています。
7 日間の Magzter GOLD 無料トライアルを開始して、何千もの厳選されたプレミアム ストーリー、9,000 以上の雑誌や新聞にアクセスしてください。
すでに購読者です? サインイン
जो ढूंढ़े वही पाए
अपनी ठंडी, फूस वाली झोंपड़ी से राजी बाहर आई. उस के छोटे, नन्हे पैरों को खुरदरी, धूप से तपती जमीन झुलसा रही थी. उस ने सूरज की ओर देखा, वह अभी आसमान में बहुत ऊपर नहीं था. उस की स्थिति को देखते हुए राजी अनुमान लगाया कि लगभग 10 बज रहे होंगे.
एक कुत्ता जिस का नाम डौट था
डौट की तरह दिखने वाले कुत्ते चैन्नई की सड़कों पर बहुत अधिक पाए जाते हैं. दीया कभी नहीं समझ पाई कि आखिर क्यों उस जैसे एक खास कुत्ते ने जो किसी भी अन्य सफेद और भूरे कुत्ते की तरह हीथा, उस के दिल के तारों को छू लिया था.
स्कूल का संविधान
10 वर्षीय मयंक ने खाने के लिए अपना टिफिन खोला ही था कि उस के खाने की खुशबू पूरी क्लास में फैल गई.
तरुण की कहानी
\"कहानियां ताजी हवा के झोंके की तरह होनी चाहिए, ताकि वे हमारी आत्मा को शक्ति दें,” तरुण की दादी ने उस से कहा.
फौक्सी को सबक
एक समय की बात है, एक घने, हरेभरे जंगल में जिंदगी की चहलपहल गूंज रही थी, वहां फौक्सी नाम का एक लोमड़ रहता था. फौक्सी को उस के तेज दिमाग और आकर्षण के लिए जाना जाता था, फिर भी वह अकसर अपने कारनामों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करता था. उस के सब से अच्छे दोस्त सैंडी गौरैया, रोजी खरगोश और टिम्मी कछुआ थे.
बच्चे देश का भविष्य
भारत की आजादी के कुछ साल बाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' के नाम से भी जाना जाता है, वे एक कार्यक्रम में छोटे से गांव में आए. नेहरूजी के आने की खबर गांव में फैल गई और हर कोई उन के स्वागत के लिए उत्सुक था. खास कर बच्चे काफी उत्साहित थे कि उन के प्यारे चाचा नेहरू उन से मिलने आ रहे हैं.
पोपी और करण की मास्टरशेफ मम्मी
“इस बार आप बार आप ने क्या बनाया हैं, मम्मी?\"
अद्भुत दीवाली
जब छोटा मैडी बंदर स्कूल से घर आया तो वह हताश था. उसकी मां लता समझ नहीं पा रही थी कि उसे क्या हो गया है? सुबह जब वह खुशीखुशी स्कूल के लिए निकला था तो बोला, “मम्मी, शाम को हम खरीदारी करने के लिए शहर चलेंगे.\"
डिक्शनरी
बहुत से विद्वानों ने अलगअलग समय पर विभिन्न भाषाओं में डिक्शनरी बनाने का प्रयत्न किया, जिस से सभी को शब्दों के अर्थ खोजने में सुविधा हो. 1604 में रौबर्ट कौड्रे ने कड़ी मेहनत कर के अंग्रेजी भाषा के 3 हजार शब्दों का उन के अर्थ सहित संग्रह किया.
सिल्वर लेक की यादगार दीवाली
\"पटाखों के बिना दीवाली नहीं होती है,” ऋषभ ने नाराज हो कर कहा.