सुनिश्चित आय वाले निवेश विकल्पों की जब बात होती है तो सबसे पहले निवेशकों के मन में बैंक फिक्स डिपॉज़िट या फिर पोस्ट ऑफिस डिपॉज़िट ही आता है। लेकिन, कंपनियों की एफडी, कमर्शियल पेपर, कंपनियों के बॉन्ड केंद्र और राज्य सरकारों के बॉन्ड जैसे कई अन्य निवेश विकल्प भी उपलब्ध हैं जिनसे बैंक या पोस्ट ऑफिस डिपॉज़िट के समान ब्याज के रूप में आय ली जा सकती है, और कुछ विकल्पों में बैंक एफडी से अधिक रिटर्न के साथ भी, मसलन, डेट फंड। डेट फंड एक तरह के म्यूचुअल फंड ही हैं जो सरकार और कंपनियों को आपका पैसा उधार देकर आपको रिटर्न देते हैं। इनकी एक निश्चित ब्याज आय होती है। इन विकल्पों में इच्छुक निवेशक सीधे खुद निवेश कर सकते हैं या म्यूचुअल फंड के माध्यम से भी हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सीधे स्वयं निवेश करने की अपेक्षा म्यूचुअल फंड के माध्यम से डेट में निवेश करना अधिक लाभदायक है।
डेट फंड के विशेष लाभ
विशेषज्ञों द्वारा निवेश : म्यूचुअल फंड की देखरेख पेशेवर फंड मैनेजर करते हैं जिनके पास अनुभव और विशेषज्ञता दोनों होती है। स्वयं सही बॉन्ड का चयन करना किसी सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल हो सकता है, वहीं फंड मैनेजर बाज़ार का अध्ययन करके आपके लिए उपयुक्त बॉन्ड का चयन करते हैं, जिससे कम जोखिम में अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है।
विविधीकरण : म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि यह विविधता प्रदान करता है। आप एक ही फंड में निवेश करके कई कंपनियों के शेयर्स या बॉन्ड के मालिक बन सकते हैं। इससे जोखिम कम हो जाता है क्योंकि किसी एक कंपनी के ख़राब प्रदर्शन का आपके पूरे निवेश पर उतना असर नहीं पड़ता। यह लाभ के विषय में भी समान रूप से लागू होता है।
कम राशि में भी निवेश : कई कंपनियों के बॉन्ड में आपको कम से कम 10 हज़ार रुपये निवेश करने होते हैं, लेकिन डेट म्यूचुअल फंड के माध्यम से आप मात्र 500 रुपये जैसी छोटी राशि के साथ भी निवेश कर सकते हैं।
This story is from the August 2024 edition of Aha Zindagi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber ? Sign In
This story is from the August 2024 edition of Aha Zindagi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber? Sign In
कथाएं चार, सबक़ अपार
कथाएं केवल मनोरंजन नहीं करतीं, वे ऐसी मूल्यवान सीखें भी देती हैं जो न सिर्फ़ मन, बल्कि पूरा जीवन बदल देने का माद्दा रखती हैं - बशर्ते उन सीखों को आत्मसात किया जाए!
मनोरम तिर्रेमनोरमा
अपने प्राकृतिक स्वरूप, ऋषि-मुनियों के आश्रम, सरोवर और सुप्रसिद्ध मेले को लेकर चर्चित गोंडा ज़िले के तीर्थस्थल तिर्रेमनोरमा की बात ही निराली है।
चाकरी नहीं उत्तम है खेती...
राजेंद्र सिंह के घर पर किसी ने खेती नहीं की। लेकिन रेलवे की नौकरी करते हुए ऐसी धुन लगी कि असरावद बुजुर्ग में हर कोई उन्हें रेलवे वाले वीरजी, जैविक खेती वाले वीरजी, सोलर वाले वीरजी के नाम से जानता है। उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी।
उसी से ग़म उसी से दम
जीवन में हमारे साथ क्या होता है उससे अधिक महत्वपूर्ण है कि हम उस पर कैसी प्रतिक्रिया करते हैं। इसी पर निर्भर करता है कि हमें ग़म मिलेगा या दम। यह बात जीवन की हर छोटी-बड़ी घटना पर लागू होती है।
एक कप ज़िंदगी के नाम
सिडनी का 'द गैप' नामक इलाक़ा सुसाइड पॉइंट के नाम से जाना जाता है। लेकिन इस स्थान से जुड़ी एक कहानी ऐसी है, जिसने कई जिंदगियां बचाईं। यह कहानी उस व्यक्ति की है, जिसने अपनी साधारण-सी एक पहल से अंधेरे में डूबे हुए लोगों को एक नई उम्मीद की किरण से रूबरू कराया।
कौन हो तुम सप्तपर्णी?
प्रकृति की एक अनोखी देन है सप्तपर्णी। इसके सात पर्ण मानो किसी अदृश्य शक्ति के सात स्वरूपों का प्रतीक हैं और एक पुष्प के साथ मिलकर अष्टदल कमल की भांति हो जाते हैं। हर रात खिलने वाले इसके छोटे-छोटे फूल और उनकी सुगंध किसी सुवासित मधुर गीत तरह मन को आनंद विभोर कर देती है। सप्तपर्णी का वृक्ष न केवल प्रकृति के निकट लाता है, बल्कि उसके रहस्यमय सौंदर्य की अनुभूति भी कराता है।
यह विदा करने का महीना है...
साल समाप्त होने को है, किंतु उसकी स्मृतियां संचित हो गई हैं। अवचेतन में ऐसे न जाने कितने वर्ष पड़े हुए हैं। विगत के इस बोझ तले वर्तमान में जीवन रह ही नहीं गया है। वर्ष की विदाई के साथ अब वक़्त उस बोझ को अलविदा कह देने का है।
सर्दी में क्यों तपे धरतीं?
सर्दियों में हमें गुनगुनी गर्माहट की ज़रूरत तो होती है, परंतु इसके लिए कृत्रिम साधनों के प्रयोग के चलते धरती का ताप भी बढ़ने लगता है। यह अंतत: इंसानों और पेड़-पौधों सहित सभी जीवों के लिए घातक है। अब विकल्प हमें चुनना है: जीवन ज़्यादा ज़रूरी है या फ़ैशन और बटन दबाते ही मिलने वाली सुविधाएं?
ख़ुशियों का पेड़
जैसे ही क्रिसमस का मौसम दस्तक देता है, हर कोने में एक ख़ास चमक बिखर जाती है। इस चमक का एक स्रोत होता है वह क्रिसमस ट्री, जो सिर्फ़ सजावट नहीं, बल्कि एक जश्न, एक उम्मीद और एक साथ होने का प्रतीक बनकर सामने आता है। इसकी हर शाखा हमें याद दिलाती है कि सर्दियों के ठंडे और अंधेरे दिनों में भी रोशनी और खुशियां बस सकती हैं।
हर अंत एक नया आरंभ होता है
जीवन में सफल होने के लिए संकल्प, प्रयास और धैर्य की आवश्यकता होती है। लेकिन रास्ते में आने वाली बाधाएं अक्सर मनोबल को कमज़ोर कर देती हैं और व्यक्ति विफल महसूस करने लगता है। इसके बावजूद साहस और सूझबूझ के साथ निरंतर प्रयास करने से अंत में सफलता अवश्य प्राप्त होती है। हनुमानजी, भगीरथ और अन्य पात्रों की कथाएं यही संदेश दे रही हैं।