![प्रचारतंत्र के दौर में इन्फ्लुएंसर्स के सहारे सरकारें प्रचारतंत्र के दौर में इन्फ्लुएंसर्स के सहारे सरकारें](https://cdn.magzter.com/1338807038/1727934713/articles/CByTO3PUs1728390385369/1728390782499.jpg)
राजनीतिक पार्टियां अब अपने पक्ष में पब्लिक ओपिनियन या जनमत बनाने में इन्फ्लुएंसर्स की मदद लेने लगी हैं और जब वे जीत कर सरकार बना रही हैं तो इन्हीं इन्फ्लुएंसर्स के प्रचार भरोसे काम चला रही हैं. सरकारें अब अपने निकम्मे कर्मचारियों पर भरोसा नहीं कर रही हैं, जो प्रचार करने तक का काम ढंग से नहीं कर सकते, जिस के लिए मोटीमोटी तनख्वाहें ये सरकार से ले रहे हैं.
आज ये सरकारी कर्मचारी सरकार को इन्फ्लुएंसर्स के भरोसे बैठने की सलाह देते नजर आते हैं. वे इन्फ्लुएंसर्स जिन की रीढ़ की हड्डी ही नहीं है, जो किसी संवैधानिक जिम्मेदारी से नहीं बंधे हैं, जो कुछ भी कर सकते हैं. ये इन्फ्लुएंसर्स किसी योजना के तहत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का प्रचार करते दिखेंगे जबकि अगले ही दिन शराब पी कर लड़की को छेड़ते भी दिखाई दे सकते हैं. किसी दिन सरकारी रोड सेफ्टी विज्ञापन में दिखाई दे सकते हैं तो अगले ही दिन रैश ड्राइविंग करते भी दिखाई दे सकते हैं.
पहले जैसे वोट पाने के लिए आसाराम, राम रहीम और रामपाल जैसे बाबाओं के कार्यक्रमों में नेता जाते थे वैसे ही अब इन्फ्लुएंसर्स के फौलोअर्स के वोट लेने के लिए इन के चैनल पर जाते हैं. सच तो यह है कि अब आईटी सैल के बाद आप आने वाले वर्षों में पार्टियों के भीतर 'इंफ्लुएंसर सैल' देख सकते हैं.
हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर इन्फ्लुएंसर्स के जरिए प्रचार करवाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन सवाल यह है कि क्या सरकारें खुद जनता के बीच जा कर अपने किए कामों व अपनी योजनाओं का बखान नहीं कर सकतीं? सवाल यह कि क्या मोदीजी की "अपने मन की बात' जनता पचा नहीं पा रही है? क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के सरकारी भाषण उबाऊ होने लगे हैं? उस से बड़ी बात कि आम जनता को अपने नेताओं से जुड़ाव के लिए क्या इन इन्फ्लुएंसर्स का मुंह ताकना पड़ेगा?
ये सभी बातें हमारे नेताओं की काबिलीयत पर भी सवाल उठाती हैं कि वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और उन्हीं से डायरैक्ट जुड़ने के लिए उन्हें किसी तीसरे के सहारे की जरूरत पड़ गई है.
यूपी सरकार की डिजिटल मीडिया स्कीम
Denne historien er fra September 2024-utgaven av Mukta.
Start din 7-dagers gratis prøveperiode på Magzter GOLD for å få tilgang til tusenvis av utvalgte premiumhistorier og 9000+ magasiner og aviser.
Allerede abonnent ? Logg på
Denne historien er fra September 2024-utgaven av Mukta.
Start din 7-dagers gratis prøveperiode på Magzter GOLD for å få tilgang til tusenvis av utvalgte premiumhistorier og 9000+ magasiner og aviser.
Allerede abonnent? Logg på
![बोल्डनैस से इंटरनैट पर छाई राधिका सेठ बोल्डनैस से इंटरनैट पर छाई राधिका सेठ](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/gOU1Z5k_y1737717593221/1737717719414.jpg)
बोल्डनैस से इंटरनैट पर छाई राधिका सेठ
राधिका सेठ ने न केवल मौडलिंग में बल्कि फिल्मों और वैब सीरीज में भी अपनी पहचान बनाई है.
![सुशीला मीणा जैसों के सपनों पर अपनी पीठ थपथपाता बेशर्म समाज सुशीला मीणा जैसों के सपनों पर अपनी पीठ थपथपाता बेशर्म समाज](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/5OE6vxTHe1737717082072/1737717268455.jpg)
सुशीला मीणा जैसों के सपनों पर अपनी पीठ थपथपाता बेशर्म समाज
सुशीला कोई अपवाद नहीं. न ही कोई स्पैशल टैलेंट है. सुशीला को ले कर इंटरनैट पर जो होहल्ला है वह सिर्फ उस के गरीब होने का है. जो गर्व किया जा रहा है उस की गरीबी पर किया जा रहा है. यह गर्व की बात नहीं बल्कि शर्म की बात है कि इस पर हम अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
![टीनऐजर पहले कमाएं फिर अपनी चलाएं टीनऐजर पहले कमाएं फिर अपनी चलाएं](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/Rpqe4gZne1737717935171/1737718175958.jpg)
टीनऐजर पहले कमाएं फिर अपनी चलाएं
टीनएजर को अकसर अपने पेरैंट्स से यह शिकायत होती है कि वे जबरदस्ती अपने डिसिजन उन पर थोप रहे हैं. ऐसे में यह बात समझ लें कि जो अपना पैसा खर्च कर रहा है उस की बात तो आप को सुननी ही पड़ेगी. जब आप कमाने लगें तब अपनी धौंस दिखा सकते हैं.
![ओयो भी बना दुश्मन प्यार का कुंआरे कपल्स की एंट्री बंद ओयो भी बना दुश्मन प्यार का कुंआरे कपल्स की एंट्री बंद](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/3xK0DbJCU1737717736107/1737717919303.jpg)
ओयो भी बना दुश्मन प्यार का कुंआरे कपल्स की एंट्री बंद
संविधान का अनुच्छेद 21 हर तरह की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बात करता है. इसी कड़ी में अनुच्छेद 301 बहुत साफ करता है कि 2 बालिगों को रजामंदी से देश में कहीं भी सैक्स करने की आजादी है. ओयो कैसे कानून और संविधान का खुला उल्लंघन कर रहा है. आप भी जानिए-
![मुकेश चंद्राकर की हत्या यूट्यूब के स्वतंत्र पत्रकारों के लिए नया चैलेंज मुकेश चंद्राकर की हत्या यूट्यूब के स्वतंत्र पत्रकारों के लिए नया चैलेंज](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/5CvlaAo2x1737715941918/1737716231157.jpg)
मुकेश चंद्राकर की हत्या यूट्यूब के स्वतंत्र पत्रकारों के लिए नया चैलेंज
मुकेश चंद्राकर यूट्यूब पर 'बस्तर जंक्शन' नाम से अपना चैनल चलाते थे और बस्तर जैसे दुर्गम नक्सल प्रभावी क्षेत्र में पत्रकारिता किया करते थे. जनवरी 3 को उन की लाश स्थानीय ठेकेदार के सैप्टिक टैंक में पाई गई, जिस ने पत्रकारों के बीच सनसनी फैला दी.
![इन्फ्लुएंसर्स देते लड़कियों को मेकअप का कौन्फिडेंस इन्फ्लुएंसर्स देते लड़कियों को मेकअप का कौन्फिडेंस](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/EaSLx2rv61737717289266/1737717554007.jpg)
इन्फ्लुएंसर्स देते लड़कियों को मेकअप का कौन्फिडेंस
मेकअप और स्किन केयर लड़कियों के कौन्फिडेंस को बूस्ट करने का माध्यम बन चुका है. इसे बढ़ाने में मेकअप आर्टिस्ट और इन्फ्लुएंसर्स ने खासा काम किया है. कहीं न कहीं वे बताते हैं कि मेकअप का इस्तेमाल खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए बेहद जरूरी होता है.
![पोटेंशियल है मगर मौकों की कमी से जूझ रहीं श्रेया चौधरी पोटेंशियल है मगर मौकों की कमी से जूझ रहीं श्रेया चौधरी](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/YG0urdyz41737716298346/1737716504298.jpg)
पोटेंशियल है मगर मौकों की कमी से जूझ रहीं श्रेया चौधरी
अच्छी हाइट, बोल्ड एंड सैक्सी पर्सनैलिटी, ऐक्टिंग स्किल्स व सुंदरता सब श्रेया के पास है जो एक सफल ऐक्ट्रैस बनने के लिए चाहिए लेकिन वे स्टैबलिश नहीं हो पाई हैं. आखिर ऐसा क्यों?
![लड़की सेक्स पैसा वॉयलेंस रैप गानों में सिर्फ तूतूमैंमैं लड़की सेक्स पैसा वॉयलेंस रैप गानों में सिर्फ तूतूमैंमैं](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/-EO-ACCtd1737716522957/1737717082564.jpg)
लड़की सेक्स पैसा वॉयलेंस रैप गानों में सिर्फ तूतूमैंमैं
आज हर गलीमहल्ले, स्कूलकालेजों में युवा रैप गाते हुए सुनाई देते हैं. रैप गानों का बड़ा प्रशंसक वर्ग है, खासकर इसे युवा खूब पसंद करते हैं. लेकिन जिस तरह के रैप गाने बनाए जा रहे हैं क्या वे सुनने लायक हैं भी?
![प्रेम पत्र से कहीं अधिक सावित्री बाई फुले प्रेम पत्र से कहीं अधिक सावित्री बाई फुले](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/Rz0tWBlly1737715838927/1737715920711.jpg)
प्रेम पत्र से कहीं अधिक सावित्री बाई फुले
सावित्री बाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं. तमाम रुकावटों और विरोधों के बावजूद उन्होंने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ मिल कर दलित, वंचितों और महिलाओं के लिए परिवर्तनकारी सामाजिक काम किए.
![गरीब छात्रों को हवाई सपने बेचते एजुकेशनल स्पीकर्स गरीब छात्रों को हवाई सपने बेचते एजुकेशनल स्पीकर्स](https://reseuro.magzter.com/100x125/articles/870/1971285/1YkOLYRzm1737715297624/1737715812844.jpg)
गरीब छात्रों को हवाई सपने बेचते एजुकेशनल स्पीकर्स
इस बात की क्या गारंटी है कि एक साल हाड़तोड़ मेहनत कर हर ऐस्पिरेंट आईएएस क्लीयर कर ही लेगा, जबकि सीटें ही उन का नाम लिखा है. इस उम्मीद को मोटिवेशन मुश्किल से 1,000 निकलती हैं? न जानें कितने ही स्टूडैंट्स इस उम्मीद में सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं कि उस एक सीट पर उन का नाम लिखा है . इस उम्मीद को मोटिवेशन के नाम पर हवाई पंख देते हैं एजुकेशनल स्पीकर्स जो बड़ेबड़े कोचिंग संस्थान चला रहे हैं. जानें इस मोटिवेशन के पीछे क्या है अंदर का खेल.