जामताड़ा
पहली नजर में जामताड़ा में भी उत्तर भारत के दूसरे कस्बों जैसा ही पिछड़ापन और अराजकता पसरी दिखाई देती है. पश्चिम बंगाल की सीमा पर बसे झारखंड के इस कस्बे में इसी अराजकता और पिछड़ेपन के बीच कहीं-कहीं संपन्नता की चमक कौंध जाती है. कुछ मेगामार्ट और चमकदार शोरूम्स या फिर गरीब मोहल्लों के बीच सफेद रंग की आलीशान कोठियां. ये अपराध की उस अंधेरी दुनिया से निकली चमक है जिसकी वजह से जामताड़ा बदनाम हो चुका है.
खासतौर पर जामताड़ा नामक नेटफ्लिक्स की सीरीज आने के बाद इस कस्बे और साइबर फ्रॉड को एक दूसरे का पर्याय माना जाने लगा है. रांची के रहने वाले 21 साल के बंटी से बेहतर इसे कौन जानेगा? वह अपने पिता के पास बैठा था और उसका फोन स्विच ऑफ था. फिर भी उसके पिता के फोन पर उसकी ओर से एक व्हाट्सऐप मैसेज गया, "पापा, मेरा एक्सीडेंट हो गया है. अस्पताल जा रहा हूं. 20 हजार रुपए पेटीएम के जरिए नंबर 9834...पर भेज दीजिए."
बंटी की इस कहानी को जामताड़ा के साइबर सेल के अफसर सुनाते हैं. बंटी को किसी अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क में आ रही दिक्कत एक नंबर पर मिस्ड कॉल करने से ठीक हो सकती है. मिस्ड कॉल करने के बाद आधे घंटे तक फोन को बंद करने को कहा गया. बंटी ने ठीक वैसा ही किया. करीब 15 मिनट बाद बंटी के बगल में बैठे उसके पिता भोला मंडल के पास एक व्हाट्सऐप मैसेज आया जिसे पढ़कर भोला हक्का-बक्का रह गए. बेटा पास बैठा था और उसके मोबाइल फोन से उसके ही एक्सीडेंट की खबर आई थी. बेटा बगल में बैठा था इसलिए पिता ने राहत की सांस ली. बंटी ने तुरंत अपना फोन ऑन किया, पर उसका व्हाट्सऐप काम नहीं कर रहा था. बंटी का व्हाट्सऐप हैक हो चुका था. सैकड़ों रिश्तेदारों को एक्सीडेंट वाला मैसेज जा चुका था. बंटी ने तुरंत सभी को फोन कर सतर्क किया और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
बंटी तो बच गया मगर उसके जैसे सैकड़ों लोग साइबर फ्रॉड के इस जाल में फंस चुके हैं. और, जामताड़ा इसका प्रमुख अड्डा बन चुका है. जामताड़ा के साइबर थाने में रोजाना ऐसे नए-नए मामले दर्ज होते हैं. बात जामताड़ा या झारखंड तक ही सीमित नहीं हैं. देश के अलग-अलग इलाकों के लोग मोबाइल फोन के जरिए ठगी करने वालों की नई-नई तरकीबों के शिकार हो रहे हैं.
This story is from the October 26, 2022 edition of India Today Hindi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber ? Sign In
This story is from the October 26, 2022 edition of India Today Hindi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber? Sign In
आइसीई युग के बाद ईवी युग
भारत के ऑटो उद्योग के लिए 2025 निर्णायक मोड़ होगा, जब इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़कर मुख्यधारा में आ जाएंगे और शीर्ष खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी
डिजायर का नया धमाका
चौथी पीढ़ी की डिजायर ने हाल ही में दस्तक दी है और यह कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस में तूफानी रफ्तार से दबदबा कायम कर सकती है. हमने गोवा में इसे चलाया, जानिए हमारे तजुर्बे
तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज 8 लाख रुपए से शुरू
होंडा ने तीसरी पीढ़ी की अमेज लॉन्च की है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से लेकर 10.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है.
महिंद्रा ने बीई6 और एक्सईवी 9ई से सबका ध्यान खींचा
महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी लॉन्च की हैं, जिनके नाम बीई6 और एक्सईवी 9ई हैं.
आवाज अपने वक्त की
लेखक अमिताभ घोष अपने नए गद्य संग्रह वाइल्ड फिक्शन में लेकर आए पिछले 25 साल में लिखे चुनिंदा निबंध
हिमालय में नया शाहकार
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में ऊंचे ग्लेशियरों से ढके पहाड़ों में सर्दियों का सन्नाटा केवल बर्फीली हवाओं के झोंकों से ही टूटता है, ऐसे दुर्गम इलाके में सफर आसान करने के लिए बनाया गया रास्ता एक शानदार भविष्य की बुनियाद रखने वाला है.
नए सिरे से नवीन की ललकार
बीजू जनता दल सुप्रीमो अपने ही साये से बाहर निकलकर अब एक नए अवतार में सामने आए. अब वे अपने में ही खोए रहने वाले निस्संग राजनेता न रहकर एक आक्रामक विपक्षी ताकत के रूप में पार्टी में जान फूंकने के साथ जनाधार भी बढ़ा रहे
नए-नवेले वाहनों का कुंभ
बाजार में आने वाली नई कारों और बाइकों के प्रदर्शन के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में देश के ऑटोमोटिव उद्योग की दशा-दिशा तय करेगा
इतने हाइटेक हुए नकलची
जनवरी की 5 तारीख को राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी) की 186 रिक्तियों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए अपनाई गई ऑफलाइन प्रणाली को अचूक माना जा रहा था. पर वह भी रिमोट एक्सेस सॉफ्वेयर की मदद से आसानी से सेंध लग जाने वाली साबित हुई.
लूट-लपेटकर फुर्र होतीं दुलहनें
मरु प्रदेश में बिगड़ते लिंगानुपात का फायदा उठाने उतर पड़े लुटेरी दुलहनों और उनके दलालों के बड़े गिरोह. एक-एक 'दुलहन' 30-30 तक 'शादियां' रचा रहीं. सीमावर्ती इलाकों में ऐसे ब्याह से सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े