इसी नवंबर महीने का तीसरा बुधवार बिहार के खेल इतिहास का सुनहरा पन्ना था. एस्ट्रो टर्फ मैदान और अत्याधुनिक स्टेडियम में महिला हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन हुआ. फाइनल इ में जब भारतीय टीम ने चीन को 1:0 से मात दी तो बिहारी दर्शक झूम उठे. भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष आभार जताया. सबसे ज्यादा खुश भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र कुमार थे, जो बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं. उनके शब्द थे, "बिहार में खेल का माहौल बदल चुका है. 28 साल के कोचिंग करियर में मैंने हर दरवाजा खटखटाया कि बिहार में खेल का माहौल बदले. अच्छा आयोजन हो. मुझे नेशनल टूर्नामेंट की भी उम्मीद नहीं थी, आज इंटरनेशनल टूर्नामेंट हुआ. हर कोच का सपना होता है कि उसकी जन्मभूमि पर उसे कोई जीत मिले. आज मेरा सपना पूरा हो गया. "
इसी साल जनवरी में पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में हुए रणजी मुकाबले में टूटे स्टेडियम और स्टैंड पर उगी घास की वायरल तस्वीरों से बिहार की खेल व्यवस्था का खूब मजाक उड़ा था. मगर राजगीर के इस भव्य आयोजन ने उस छवि को बदल दिया है. हरेंद्र कहते हैं, "बिहार सरकार ने खिलाड़ियों को जितनी सुविधाएं देनी थी, दे दीं. अब खिलाड़ियों के हाथ में है कि वे इन सुविधाओं को अपने हक में कैसे इस्तेमाल करते हैं. " राजगीर हॉकी स्टेडियम में ही जीत के बाद बिहार के ही पूर्व हॉकी खिलाड़ी और अभी पटना में हॉकी इंडिया से मान्यता प्राप्त हॉकी कोचिंग एकेडमी का संचालन कर रहे अजितेश राय कहते हैं, "इस बदलाव के बाद मेरे जैसे कई और खिलाड़ी बिहार से निकलेंगे. कुछ साल में आपको बदलाव दिखने लगेगा, "
मगर क्या सचमुच बिहार में खेल का माहौल बदल रहा है ? क्या सचमुच बिहार सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए हर तरह के इंतजाम कर दिए हैं? क्या सचमुच कुछ साल में बिहार भी देश को राष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दे पाएगा, जो मेडलों का टोटा खत्म कर देंगे ?
This story is from the 11th December, 2024 edition of India Today Hindi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber ? Sign In
This story is from the 11th December, 2024 edition of India Today Hindi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber? Sign In
आइसीई युग के बाद ईवी युग
भारत के ऑटो उद्योग के लिए 2025 निर्णायक मोड़ होगा, जब इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़कर मुख्यधारा में आ जाएंगे और शीर्ष खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी
डिजायर का नया धमाका
चौथी पीढ़ी की डिजायर ने हाल ही में दस्तक दी है और यह कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस में तूफानी रफ्तार से दबदबा कायम कर सकती है. हमने गोवा में इसे चलाया, जानिए हमारे तजुर्बे
तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज 8 लाख रुपए से शुरू
होंडा ने तीसरी पीढ़ी की अमेज लॉन्च की है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से लेकर 10.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है.
महिंद्रा ने बीई6 और एक्सईवी 9ई से सबका ध्यान खींचा
महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी लॉन्च की हैं, जिनके नाम बीई6 और एक्सईवी 9ई हैं.
आवाज अपने वक्त की
लेखक अमिताभ घोष अपने नए गद्य संग्रह वाइल्ड फिक्शन में लेकर आए पिछले 25 साल में लिखे चुनिंदा निबंध
हिमालय में नया शाहकार
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में ऊंचे ग्लेशियरों से ढके पहाड़ों में सर्दियों का सन्नाटा केवल बर्फीली हवाओं के झोंकों से ही टूटता है, ऐसे दुर्गम इलाके में सफर आसान करने के लिए बनाया गया रास्ता एक शानदार भविष्य की बुनियाद रखने वाला है.
नए सिरे से नवीन की ललकार
बीजू जनता दल सुप्रीमो अपने ही साये से बाहर निकलकर अब एक नए अवतार में सामने आए. अब वे अपने में ही खोए रहने वाले निस्संग राजनेता न रहकर एक आक्रामक विपक्षी ताकत के रूप में पार्टी में जान फूंकने के साथ जनाधार भी बढ़ा रहे
नए-नवेले वाहनों का कुंभ
बाजार में आने वाली नई कारों और बाइकों के प्रदर्शन के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में देश के ऑटोमोटिव उद्योग की दशा-दिशा तय करेगा
इतने हाइटेक हुए नकलची
जनवरी की 5 तारीख को राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी) की 186 रिक्तियों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए अपनाई गई ऑफलाइन प्रणाली को अचूक माना जा रहा था. पर वह भी रिमोट एक्सेस सॉफ्वेयर की मदद से आसानी से सेंध लग जाने वाली साबित हुई.
लूट-लपेटकर फुर्र होतीं दुलहनें
मरु प्रदेश में बिगड़ते लिंगानुपात का फायदा उठाने उतर पड़े लुटेरी दुलहनों और उनके दलालों के बड़े गिरोह. एक-एक 'दुलहन' 30-30 तक 'शादियां' रचा रहीं. सीमावर्ती इलाकों में ऐसे ब्याह से सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े