अहमदाबाद से भुज तक की उड़ान छोटी है, लेकिन अगर किसी वजह से विमान उड़ान नहीं भर पाता, जैसा कि हमारे मामले में हुआ, तो देश के सबसे बड़े जिले कच्छ की सड़क यात्रा में एक दिन के कामकाज के घंटे लग जाते हैं-कम से कम आठ घंटे. अगर किसी के पास खाली वक्त है, तो रास्ते में देखने के लिए बहुत कुछ है: बारीक नक्काशीदार मोढेरा सूर्य मंदिर, 11वीं सदी की बावली रानी की वाव, जो हमारे 100 रुपए के नोटों पर दिखाई देती है, और सड़क के किनारे एक आकर्षक मंदिर जहां भक्तगण एक प्यासे भगवान को पानी की बोतलें चढ़ाते हैं. फिर बोतलों को एक तरफ रख दिया जाता है, जहां आने वाले लोगों को बोतलों का ढेर और जाहिर है, प्लास्टिक प्रदूषण नजर आता है.
हाइवे के रेस्तरां स्वादिष्ट थेपला बन मस्का, ढोकला, मीठी चाय और ताजा संतरे की जलेबी परोस रहे थे. ड्राइव के कुछ घंटे बाद, तेल, गैस और माल ढोने वाले ट्रक हमारे पास से गुजरते हुए जामनगर की दिशा बताने वाले संकेतों की ओर निकल गए. अहमदाबाद की इमारतों की जगह धीरे-धीर सूखी जमीन नजर आने लगीं, जहां तेज धूप बकरियों के झुंड और चरवाहों पर लेजर टैग की तरह चमक रही थी.
यह सफर कार के जिद्दी ब्लूटूथ सिग्नल से भरा हुआ था, जो मेरे फोन और जिगर भाई नामक एक बातूनी ड्राइवर के जाल में फंसने से इनकार कर रहा था. जिगर भाई बीच-बीच में सोमनाथ और द्वारका जैसे स्थलों के आसपास पर्यटकों को लाने-ले जाने वाले अपने ड्राइवर दोस्तों के नेटवर्क से बात करने लगते थे, वे कभी-कभी अपने राज्य की सड़कों की हालत पर आहें भरते थे. उन्होंने अपनी जीभ को चटकाते हुए कहा, "राजस्थान में बेहतर सड़कें हैं."
हम सड़क यात्रियों को घंटों तक उत्साहित रखने वाले गीतों की रचना करने के ए. आर. रहमान की बेहतरीन कोशिशों के बावजूद आखिरकार थकान तारी होने लगी. बाद में उस शाम को धोरडो गांव में व्हाइट रण टेंट सिटी की चमकदार रोशनी ने ही मेरी उनींदी आंखों को खोला, हॉस्पिटेलिटी ग्रुप इवोक एक्सपीरियंस की ओर से संचालित यह टेंट सिटी, लहराते झंडों से भरी हुई थी और लोग शाम , के हाट में लगने वाली दुकानों में आ-जा रहे थे. वे दुकानों में स्थानीय हथकरघों पर अपनी उंगलियां फेरते थे या टेराकोटा की बालियां आजमा रहे थे.
This story is from the January 01, 2025 edition of India Today Hindi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber ? Sign In
This story is from the January 01, 2025 edition of India Today Hindi.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber? Sign In
लीक से हटकर
मध्य प्रदेश में जंगली सैर से लेकर लद्दाख में पश्मीना के इतिहास को जानने तक, हमने कुछ खास यात्रा अनुभवों की सूची तैयार की है जो आपको एक अनदेखे भारत के करीब ले जाएंगे
खूबसूरत काया का जलवा
भारत की खूबसूरत बालाएं और वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिताएं, लगता है नब्बे के दशक से एक-दूसरे के लिए ही बनी हैं. और यह सिर्फ किस्मत की बात नहीं. खिताब जीतने वाली कई सुंदरियों ने बाद में इसके सहारे अपने करियर को बुलंदियों पर पहुंचाया
खरीदारी का मॉडर्न ठिकाना
शॉपिंग मॉल भारत में '90 के दशक की ऐसी अनूठी घटना है जिसने भारतीय मध्य वर्ग की खरीद के तौर-तरीकों को बदल दिया. 'खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन' केंद्र होने की वजह से वे अब कामयाब हैं. वहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है
छलकने लगे मस्ती भरे दिन
यूबी की किंगफिशर ने 1990 के दशक में बीयर को कूल बना दिया. तब से घरेलू अल्कोहल उद्योग के जोशीले दिन कभी थमे नहीं
डिस्को का देसी अंदाज
घर हो या कोई भी नुक्कड़-चौराहा, हर तरफ फिल्मी गानों की बादशाहत कायम थी. उसके अलावा जैसे कुछ सुनाई ही नहीं पड़ता था. तभी भारतीय ब्रिटिश गायकसंगीतकार बिट्टू ने हमें नाजिया से रू-ब-रू कराया, जिनकी आवाज ने भारतीयों को दीवाना बना दिया. सच में लोग डिस्को के दीवाने हो गए. इसके साथ एक पूरी शैली ने जन्म लिया
जिस लीग ने बनाई नई लीक
लगातार पड़ते छक्के, स्टैंड में बॉलीवुड सितारों और नामी कॉर्पोरेट हस्तियों और सत्ता- रसूखदारों की चकाचौंध, खूबसूरत बालाओं के दुमके - आइपीएल ने भद्रलोक के इस खेल को रेव पार्टी सरीखा बना डाला, जहां हर किसी की चांदी ही चांदी है
आनंद की विरासत
विश्वनाथन आनंद अचानक ही सामने आए और दुनिया फतह कर ली. गुकेश के साथ 2024 में भारत को मिली उपलब्धि उसी विरासत का हिस्सा है
जब स्वच्छता बन गया एक आंदोलन
सामूहिक शर्म से लेकर राष्ट्रीय गौरव तक, खुले में शौच का चलन खत्म करने के देश के सफर में मजबूत सियासी इच्छाशक्ति और नेतृत्व के साथ-साथ समुदाय, कॉर्पोरेट और सेलेब्रिटी के मिलकर काम करने की दास्तान शामिल
जब मौन बन गया उद्घोष
एक पनबिजली परियोजना के विरोध में पर्यावरणविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कवियों और पत्रकारों ने मिलकर जन जागरुकता अभियान चलाया और भारत के अब बचीखुची उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में से एक, केरल की साइलेंट वैली को बचाने में कामयाब रहे।
बताने को मजबूर हुए बाबू
जमीनी स्तर पर संघर्ष से जन्मे इस ऐतिहासिक कानून ने भारत में लाखों लोगों के हाथों में सूचना का हथियार थमाकर गवर्नेस को न सिर्फ बदल दिया, बल्कि अधिकारों की जवाबदेही भी तय करने में बड़ी भूमिका निभाई