अशोक गहलोत इतिहास बदलने को बेताब हैं. राजस्थान में तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले 72 वर्षीय गहलोत पहले दो बार निवर्तमान सीएम के तौर पर हार का मुंह देख चुके हैं और अब उनकी भरसक कोशिश यही है कि 2023 में इसकी पुनरावृत्ति न हो. लेकिन 'परंपरा' बदलने की यह सियासी लड़ाई काफी कठिन है-पिछले चार चुनावों में राज्य की जनता ने कभी भी तत्कालीन सरकार को सत्ता में वापसी का मौका नहीं दिया है. शायद यही वजह है कि 6 अक्तूबर को राजस्थान विजन-2030 (सरकार का दावा है कि इसे तीन करोड़ सुझावों पर विचार के बाद तैयार किया गया है) जारी करते समय उन्होंने यह कहने से गुरेज नहीं किया कि पता नहीं तब राज्य पर कौन शासन कर रहा होगा. बहरहाल, गहलोत चाहते हैं कि उन्हें राजस्थान के 'कल्याणदाता' के तौर पर पहचाना जाए, और अपनी इसी छवि को गढ़ने की कवायद में उन्होंने सरकारी विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए भी खर्च किए हैं. वे उत्साह के साथ बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राजस्थान में अपनी रैलियों के दौरान गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं को बंद न करने का वादा करना पड़ा है.
सीएम कहते हैं कि अब स्थितियां 2003 और 2013 से एकदम जुदा हैं, जब उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. उनका दावा है कि इस बार कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, जैसा कि जनमत सर्वेक्षणों से जाहिर है कि थोड़ी बढ़त की स्थिति में नजर आ रही भाजपा के साथ टक्कर एकदम कांटे की है. उनके मुताबिक, इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि पहले साल से ही सरकारी योजनाओं का लाभ आखिरी छोर के लाभार्थियों तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जबकि पहले यह काम केवल 'प्रतीकात्मक तौर पर संदेश भेजने' जैसा होता था. गहलोत कहते हैं, "मुझे लग रहा था कि भाजपा कभी भी हमारी सरकार गिरा सकती है और मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. मैं तो बस इसी कोशिश में लगा रहा कि जनता के सामने जाऊं तो मेरे पास गिनाने के लिए अपनी उपलब्धियां हों."
Bu hikaye India Today Hindi dergisinin October 25, 2023 sayısından alınmıştır.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber ? Giriş Yap
Bu hikaye India Today Hindi dergisinin October 25, 2023 sayısından alınmıştır.
Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 9,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber? Giriş Yap
परदेस में परचम
भारतीय अकादमिकों और अन्य पेशेवरों का पश्चिम की ओर सतत पलायन अब अपने आठवें दशक में है. पहले की वे पीढ़ियां अमेरिकी सपना साकार होने भर से ही संतुष्ट हो ती थीं या समृद्ध यूरोप में थोड़े पांव जमाने का दावा करती थीं.
भारत का विशाल कला मंच
सांफ्ट पावर से लेकर हार्ड कैश, हाई डिजाइन से लेकर हाई फाइनेंस आदि के संदर्भ में बात करें तो दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह भारत की शीर्ष स्तर की कला हस्तियां भी भौतिक सफलता और अपनी कल्पनाओं को परवान चढ़ाने के बीच एक द्वंद्व को जीती रहती हैं.
सपनों के सौदागर
हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां मनोरंजन से हौवा खड़ा हो है और उसी से राहत भी मिलती है.
पासा पलटने वाले महारथी
दरअसल, जिंदगी की तरह खेल में भी उतारचढ़ाव का दौर चलता रहता है.
गुरु और गाइड
अल्फाज, बुद्धिचातुर्य और हास्यबोध उनके धंधे के औजार हैं और सोशल मीडिया उनका विश्वव्यापी मंच.
निडर नवाचारी
खासी उथल-पुथल मचा देने वाली गतिविधियों से भरपूर भारतीय उद्यमिता के क्षेत्र में कुछ नया करने वालों की नई पौध कारोबार, टेक्नोलॉजी और सामाजिक असर पैदा करने के नियम नए सिरे से लिख रही है.
अलहदा और असाधारण शख्सियतें
किसी सर्जन के चीरा लगाने वाली ब्लेड की सटीकता उसके पेशेवर कौशल की पहचान होती है.
अपने-अपने आसमान के ध्रुवतारे
महानता के दो रूप हैं. एक वे जो अपने पेशे के दिग्गजों के मुकाबले कहीं ज्यादा चमक और ताकत हासिल कर लेते हैं.
बोर्डरूम के बादशाह
ढर्रा-तोड़ो या फिर अपना ढर्रा तोड़े जाने के लिए तैयार रहो. यह आज के कारोबार में चौतरफा स्वीकृत सिद्धांत है. प्रतिस्पर्धा से प्रेरित होकर भारत के सबसे ताकतवर कारोबारी अगुआ अपने साम्राज्यों को मजबूत कर रहे हैं. इसके लिए वे नए मोर्चे तलाश रहे हैं, गति और पैमाने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सरीखे उथल-पुथल मचा देने वाले टूल्स का प्रयोग कर रहे हैं और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए नवाचार बढ़ा रहे हैं.
देश के फौलादी कवच
लबे वक्त से माना जाता रहा है कि प्रतिष्ठित शख्सियतें बड़े बदलाव की बातें करते हुए सियासी मैदान में लंबे-लंबे डग भरती हैं, वहीं किसी का काम अगर टिकता है तो वह अफसरशाही है.