मधुबन में वसंतऋतु का आगमन हो चुका था, जिस से जंगल का मौसम बदलने लगा था. ठंडी हवाएं चलनी बंद हो गई थीं, उस की जगह शीतल व सुहानी हवाएं बहने लगी थीं. शीतऋतु में ठिठुरते हुए पेड़पौधों को जैसे नया जीवन मिल गया और वे से लहराने लगे थे. उन की शाखाओं पर तरहतरह के फूल खिलने लगे थे, जिस की वजह से हवा में खुशबू फैल गई थी. फूलों की रंगबिरंगी पंखड़ियां भंवरों और मधुमक्खियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थीं. वे एक फूल से उड़ कर दूसरे फूल पर जा कर पराग बटोरने में मग्न थे.
मधुबन के कुछ पक्षी जो ठंड के कारण दूसरे वनों में चले गए थे, वे अपनी मांदों और ठिकानों में लौटने लगे थे. उन की मधुर चहचहाट चारों ओर गुंजायमान हो रही थी, जिस से वसंतऋतु का आकर्षण और बढ़ गया था.
कुछ जानवर जो शीतऋतु के कारण शीत निद्रा में चले गए थे, वे भी अपनी मांदों और बिलों से बाहर निकल कर फिर जंगल में भ्रमण करने लगे थे. कुछ छोटेछोटे जीव, जिन का जन्म सर्दियों में हुआ था अभी तक भीतर ही दुबके हुए थे, वे अब कुछ बड़े हो गए थे और वसंतऋतु के आते ही खेलने लगे थे.
जैसेजैसे दिन लंबे होते जा रहे थे, सूरज तेजी से चमकने लगा था जिस से जंगल में गर्माहट फैल गई। थी. पेड़पौधों के फलनेफूलने से पशुपक्षियों के खानेपीने की सामग्री भी पर्याप्त होने लगी थी अब जंगल पशुपक्षियों की सुखद आवाज से जीवंत हो गया था. सब खुश थे कि हम इतने खास मौसम का आनंद उठा रहे हैं.
इसी दौरान जंगल के राजा शेर सिंह ने एक सभा बुलाई, जिस में मधुबन के सभी जानवर शामिल हुए. सभा में यह ऐलान किया गया कि जंगल के सभी जानवर वसंतऋतु के आगमन का उत्सव एकसाथ मनाएंगे और एक बहुत बड़ी पार्टी रखेंगे.
هذه القصة مأخوذة من طبعة February Second 2023 من Champak - Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك ? تسجيل الدخول
هذه القصة مأخوذة من طبعة February Second 2023 من Champak - Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك? تسجيل الدخول
अद्भुत दीवाली
जब छोटा मैडी बंदर स्कूल से घर आया तो वह हताश था. उसकी मां लता समझ नहीं पा रही थी कि उसे क्या हो गया है? सुबह जब वह खुशीखुशी स्कूल के लिए निकला था तो बोला, “मम्मी, शाम को हम खरीदारी करने के लिए शहर चलेंगे.\"
डिक्शनरी
बहुत से विद्वानों ने अलगअलग समय पर विभिन्न भाषाओं में डिक्शनरी बनाने का प्रयत्न किया, जिस से सभी को शब्दों के अर्थ खोजने में सुविधा हो. 1604 में रौबर्ट कौड्रे ने कड़ी मेहनत कर के अंग्रेजी भाषा के 3 हजार शब्दों का उन के अर्थ सहित संग्रह किया.
सिल्वर लेक की यादगार दीवाली
\"पटाखों के बिना दीवाली नहीं होती है,” ऋषभ ने नाराज हो कर कहा.
बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था, \"मेरे पास वयस्कों के लिए भले ही समय न हो, लेकिन बच्चों के लिए पर्याप्त समय है.\"
दीवाली पोस्टर प्रतियोगिता
\"अरे जंपी, मैं ने सुना है कि हरितवन के राजा दीवाली पर बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं,\" चीकू खरगोश ने जंपी बंदर से कहा.
डागाजी की पटाखा दुकान
\"तुम हर दुकान पर जा कर पटाखों की कीमत क्यों पूछ रहे हो, विदित? तुम्हारे पापा ने तुम्हारे लिए पहले ही हजार रुपए के पटाखे खरीद लिए हैं, चलो, मुझे अभी दीये और मिठाई भी खरीदनी है,\" विदित की मां ने झल्लाते हुए कहा.
मोबाइल वाला चूहा
रिकी चूहा अपने बिल से बाहर निकला और किसी काम के लिए चल पड़ा. कैटी बिल्ली ने उसे देखा और पकड़ने के लिए दौड़ी, लेकिन रिकी उस से ज्यादा स्मार्ट निकला.
हैलोवीन कौस्ट्यूम पार्टी
नंदू हैलोवीन पार्टी के लिए सोहम के घर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था.
सीधा सादा सौदा
मणि ने जब उसने हौल में प्रवेश किया तो था 'को अपने दोस्तों के साथ बहस करते हुए सुना.
आइए, रोबोटिक्स मार्बल्स से मिलिए
वेआम किशोरों की तरह देख सकते हैं, लेकिन 10 बच्चों की यह टीम हाईस्कूल के छात्रों के लिए दुनिया की सब से रोबोटिक्स चुनौती है. 13 से 17 वर्ष की उम्र के प्रत्येक सदस्य ने 26 से 29 सितंबर को एथेंस ग्रीस में संपन्न हुए फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज (एफजीसी) में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.