बच्चे का जन्म जितनी सामान्य सी प्रक्रिया है, उनकी सेहत पर नजर बनाए रखना उतना ही नाजुक काम। बच्चे तो रोते ही हैं...कहकर नवजात की सेहत से जुड़ी समस्याओं की अनदेखी करना कई मामलों में भारी पड़ जाता है। इस बात को समझना जरूरी है कि वह नन्ही-सी जान पूरी तरह से आप पर निर्भर है। ऐसे में उसकी सेहत से जुड़े हरेक संकेत को गंभीरता से लें। बच्चों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पीलिया, सर्दी-जुकाम, फ्लू, कोलिक आदि हैं। इनमें से अधिकतर समस्याएं गंभीर नहीं होतीं, लेकिन उन्हें अपने माता-पिता से विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अगर नवजात शिशु लगातार रो रहा हो, तो समझिए बच्चा किसी ऐसी समस्या से जूझ रहा है जो उसके लिए असहनीय है। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। नवजात शिशुओं को कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना इसलिए भी करना पड़ता है क्योंकि वे नए वातावरण से सामंजस्य बैठा रहे होते हैं। ऐसे में नये बने माता-पिता को यह पता होना चाहिए कि नवजात शिशु को होने वाली समस्याओं से कैसे निपटा जाएः
क्यों इतना रो रहा है बच्चा?
नवजात शिशु बोल नहीं सकते, इसलिए कोई भी समस्या होने पर वो रोते हैं। अगर समस्या मामूली है तो वो थोड़ी देर रोकर चुप हो जाते हैं, लेकिन अगर बच्चा लगातार रो रहा है और ऐसा लंबे समय से हो रहा हो तो जांच कराएं। इस बात की बहुत आशंका है कि बच्चा कोलिक से पीड़ित हो। यह स्थिति गैस्ट्रोइसोफैगियल रिफ्लक्स से संबंधित होती है, जब पेट का एसिड आहारनाल में आ जाता है। डॉक्टरी परामर्श के अनुसार दवा देने और कुछ खास तरह की गतिविधियां बच्चे के साथ करने से इस दर्द से उसे आराम मिलेगा।
सर्दी-जुकाम और फ्लू की बातें
बच्चे का रोग प्रतिरोधक तंत्र पूरी तरह विकसित नहीं हुआ होता है। ऐसे में उनके सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे संक्रमण की चपेट में आने का खतरा काफी अधिक होता है। अगर बच्चे में नाक बहने, खांसी और छींकने के लक्षण दिखाई दें तो समझें कि वो संक्रमण की चपेट में आ गया है। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि मामूली सर्दी-जुकाम और फ्लू बहुत तेजी से बच्चे में निमोनिया में तब्दील हो जाता है।
هذه القصة مأخوذة من طبعة June 15, 2024 من Anokhi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك ? تسجيل الدخول
هذه القصة مأخوذة من طبعة June 15, 2024 من Anokhi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك? تسجيل الدخول
जेवर से बदलेगा आपका तेवर
हमेशा न तो शानदार डिजाइनर कपड़े पहने जा सकते हैं और न ही सिर से नख तक तैयार हुआ जा सकता है। ऐसे दिनों में सही जेवर का चुनाव करके आप साधारण कपड़ों में भी बेहद आकर्षक लग सकती हैं। कैसे सीखें यह गुर, बता रही हैं राघव शर्मा
कम न आंकें अपना यह दुख
कभी गौर किया है कि अधिकांश महिलाएं गर्भावस्था के तीन माह पूरे होने के बाद ही नाते-रिश्तेदारों से यह खुशखबरी क्यों साझा करती हैं? दरअसल, दुनिया भर में गर्भावस्था की पहली तिमाही में गर्भपात होना बेहद आम है। क्या हैं इसके कारण और कैसे बचें इससे, बता रही हैं डॉ. उषा प्रियंबदा
आपका अधिकार है सुरक्षित कार्यस्थल
अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना बेफिक्र होकर नौकरी करना हर महिला का अधिकार है। कार्यस्थल पर महिला को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए भारत में अलग से एक कानून है। क्या है यह कानून और इसके तहत क्या हैं आपके अधिकार, बता रही हैं शमीम खान
मसाज के लिए प्रभावी हैं ये टूल्स
हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार सौंदर्य विशेषज्ञ देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा
मूंगफली के मजेदार रूप
खाली समय बिताने के लिए मूंगफली खाते हुए लोग ठंड की दुपहरी में आपको अकसर नजर आ जाएंगे। सर्दी के इस पसंदीदा स्नैक्स को और किस तरह से अपने आहार का बनाएं हिस्सा, बता रही हैं शुभांगी जैन
अपेक्षाओं के तले गुम न जाए बचपन
बच्चे के बेहतर भविष्य की आशा करने में कुछ गलत नहीं है। पर, जब यह आशा अपेक्षाओं का रूप लेकर बचपन को ही गुम करने लगे तो ठीक नहीं। अपने बच्चे से किस तरह की अपेक्षाएं करना ठीक नहीं, बता रही हैं स्वाति गौड़
और कितना करेंगी अपनी खुशियों से समझौता?
परिवार, समाज और लोगों की प्रतिक्रियाओं की परवाह में महिलाएं ऐसे रिश्तों को भी ताउम्र ढोती रह जाती हैं, जो बदले में उन्हें दुख और अपमान के अलावा कुछ और नहीं देता। क्यों जरूरी है कि इस मामले में वे अब अपनी खुशी से समझौता करना बंद कर दें, बता रही हैं ममता
खुशबू खोलेगी आपके राज
सुगंध का हमसे बहुत पुराना नाता है। किसी के व्यक्तिव के बारे में समझने में सुगंध की बड़ी भूमिका होती है। देखने-सुनने के अलावा व्यक्ति की महक उसके बारे में बहुत कुछ बयां कर देती है। अपने व्यक्तिव को कैसे बनाएं सुगंधित, बता रही हैं स्वाति शर्मा
लघु उद्योग में पुरुषों से आगे हैं हम
हमारी दुनिया में हम से जुड़ी क्या खबरें हैं? हमारे लिए उपयोगी कौन-सी खबर है? किसने अपनी उपलब्धि से हमारा सिर गर्व से ऊंचा उठा दिया? ऐसी तमाम जानकारियां हर सप्ताह आपसे यहां साझा करेंगी, जयंती रंगनाथन
नहीं कीजिए एक्सेसरीज की अनदेखी
ठंड में शरीर पर कपड़ों की परत ही इतनी ज्यादा होती है कि एक्सेसरीज को अधिकांश लोग भूल ही जाते हैं। पर, क्या आप जानती हैं कि ठंड से बचाने और आपके लुक को आकर्षक बनाने वाली कई एक्सेसरीज को आप इस मौसम में भी अपने अंदाज का हिस्सा बना सकती हैं? कौन-कौन सी हैं ये एक्सेसरीज