देश के छोटे कस्बों और शहरों में ई-कॉमर्स और डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी) कंपनियों का कारोबार खूब परवान चढ़ रहा है। पिछले साल टियर-II और टियर-III शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में इन फर्मों के उत्पादों और सेवाओं की जबरदस्त मांग रही। ई-कॉमर्स फर्म मीशो के ऑर्डर में साल दर साल के हिसाब से 35 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। खास यह कि इनमें आधे से अधिक ग्राहक छोटे कस्बों-शहरों के थे। चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों के बावजूद इस मंच ने हाल ही में लगभग 17.5 करोड़ वार्षिक यूजर्स के साथ लेन-देन का आंकड़ा छुआ। रोचक बात यह कि इसके 50 फीसदी उपभोक्ता आंध्र प्रदेश के नायडूपेटा, बिहार के शेरघाटी और कर्नाटक के हरपनहल्ली जैसे टियर-IV एवं इससे निचली श्रेणी के कस्बे से ताल्लुक रखते हैं। यह प्लेटफार्म ग्राहकों द्वारा शॉपिंग एप्लीकेशन को 21 करोड़ बार डाउनलोड के साथ लगातार चौथे वर्ष शीर्ष पर बना रहा।
ई-कॉमर्स कारोबार वृद्धि में सबसे अधिक योगदान लद्दाख, उत्तर प्रदेश और बिहार का रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टियर-II प्लस बाजार में संभावनाओं के अनगिनत दरवाजे खुले हुए हैं। इससे यह भी पता चलता है कि देश में उपभोक्ताओं के व्यवहार में व्यापक स्तर पर बदलाव आ रहा है। अब लोग कीमती और गुणवत्ता वाली वस्तुओं पर पैसा खर्च करने में कंजूसी नहीं बरत रहे हैं। इससे छोटे कस्बों-शहरों में खपत बढ़ रही है।
मीशो को सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल तथा घर और रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान की श्रेणी में मिलने वाले ऑर्डर में साल दर साल के हिसाब से 70 फीसदी उछाल आई है। मीशो मॉल पर इसी तरह का रुझान देखने को मिला है जहां ऐसे ऑर्डर 117 फीसदी बढ़े हैं। डिजिटल बाजार के बढ़ते दायरे से प्रमुख ब्रांडों के कारोबार में खासी तरक्की देखने को मिली है। इनमें लोटस में 6 गुना, जॉय में 5.5 गुना, रेनी में 3.5 गुना और डॉलर में 1.8 गुना व्यापार वृद्धि दर्ज की गई है।
هذه القصة مأخوذة من طبعة January 06, 2025 من Business Standard - Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك ? تسجيل الدخول
هذه القصة مأخوذة من طبعة January 06, 2025 من Business Standard - Hindi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك? تسجيل الدخول
रेलवे में हर तरफ हो रहा आमूलचूल बदलाव: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह समय दूर नहीं जब देश में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी। मोदी ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं, देश के सभी हिस्सों में संपर्क को बढ़ावा और रोजगार व उद्योग को समर्थन देना आदि रेल क्षेत्र में विकास के चार मानकों पर काम कर रही है।
दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को \"प्यारी दीदी योजना\" की घोषणा की, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।
असैन्य परमाणु करार पर काम जारी
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलिवन से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर
बिहार : परीक्षाओं में पारदर्शिता सवालों के घेरे में
बिहार की राजधानी पटना के बापू परीक्षा परिसर में 13 दिसंबर को शुभम कुमार (नाम परिवर्तित) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) दे रहे थे।
वर्ष 2025 के लिए तीन तमन्नाएँ
उद्योग जगत को तकनीक और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में निवेश करना चाहिए। आर्थिक नीति को ढांचागत बदलावों और उत्पादकता पर ध्यान देना चाहिए तथा विचारों की राजनीति होनी चाहिए। बता रहे हैं नौशाद फोर्ब्स
हिचकोले खाती भारत की आर्थिक वृद्धि की गाड़ी
नवंबर के शुरू में मैंने अपने एक आलेख में जिक्र किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था अनुमान के मुताबिक ही बिना उत्साह आगे बढ़ रही है।
स्थिर यील्ड का बैंकों के लाभ पर पड़ेगा असर
चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान बैंकों की ट्रेजरी आय कम रहने की संभावना है, क्योंकि तिमाही के अंत में बेंचमार्क यील्ड में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।
रोजगार, वृद्धि और मांग पर खास ध्यान
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को विभिन्न हिस्सेदारों के साथ नवें दौर की बजट पूर्व चर्चा पूरी कर ली है। मंत्रालय को खपत बढ़ाने, रोजगार बढ़ाने, व्यक्तिगत से लेकर एमएसएमई तक को कर छूट और कई तरह के सुधार के सुझाव मिले हैं।
बैंकों से बुनियादी ढांचे को मिले ज्यादा धन
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को सुझाव दिया है कि वे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को धन मुहैया करने में अपनी भागीदारी बढ़ाएं। मंत्रालय के अनुसार विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह महत्त्वपूर्ण है।
लार्जकैप का कटऑफ बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार
पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा औसत बाजार पूंजीकरण वाली 100 अग्रणी कंपनियों को लार्जकैप के तौर पर वर्गीकृत किया जाता है