इक्शा केरुंग सिक्किम के एक गांव के किसान परिवार से आती हैं. यों तो इक्शा केरूंग इन दिनों फिल्म 'लक्कड़बग्घा में अभिनय करने को ले कर चर्चा में हैं पर 21 साल की अल्प आयु में ही इक्शा केरुंग ने जो काम किए हैं वे बिरले ही कोई कर सकता है.
इक्शा की मां गृहिणी और पिता किसान हैं. बचपन में इक्शा को रनिंग का शौक रहा है तो वे रोज सुबह उठ कर रनिंग करती थीं. उन्हीं दिनों में उन को पता चला कि उन के गांव में 'एसवायबीसी' के नाम से बौक्सिंग की क्लासेस चल रही हैं. इक्शा के पिताजी ने उन्हें शारीरिक फिटनैस के लिए बौक्सिंग सीखने के लिए कहा. उन की बात मान कर इक्शा ने बौक्सिग की क्लास में प्रवेश ले लिया और शरीर बेहतर व मजबूत बनाया.
वे कहती हैं, "मुझे पता चला कि हमारे गांव में बौक्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. मैं मजेमजे में ट्रेनिंग लेती रही और कई माह की ट्रेनिंग के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं तो एक अच्छी बौक्सर बन चुकी हूं. मुझे खुद आश्चर्य हुआ कि मैं ने इतनी जल्दी बौक्सिंग सीख ली और मैं टूर्नामैंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो चुकी थी.
Esta historia es de la edición February 2023 de Mukta.
Comience su prueba gratuita de Magzter GOLD de 7 días para acceder a miles de historias premium seleccionadas y a más de 9,000 revistas y periódicos.
Ya eres suscriptor ? Conectar
Esta historia es de la edición February 2023 de Mukta.
Comience su prueba gratuita de Magzter GOLD de 7 días para acceder a miles de historias premium seleccionadas y a más de 9,000 revistas y periódicos.
Ya eres suscriptor? Conectar
एडिन रोज की 'गंदी बात'
एडिन रोज ने भारतीय वैब सीरीज और साउथ इंडियन सिनेमा तक का सफर तय किया है. अब 'बिग बौस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में उन की एंट्री ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
मोहब्बत और बगावत का शायर कैफी आजमी
कैफी आजमी भारत के शानदार शायरों में से एक रहे हैं. उन की शायरी एक तरफ बगावती तेवर वाली थी तो वहीं इश्कजादा भी, ठीक उसी तरह जैसे शौकत आजमी के साथ उन का प्यार और बाकी जिंदगी.
क्या इन्फ्लुएंसर्स देते हैं सही जानकारी
आज युवा अपना सब से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहा है. वह अपनी समस्या का हल ढूंढ़ने की जगह सोशल मीडिया का सहारा लेने लगा है. इन्फ्लुएंसर्स का बड़ा वर्ग इन युवाओं को अपना फौलोअर्स बना रहा है और इन के द्वारा ऐसा कंटेंट परोसा जा रहा है जो भटकाने का ही काम कर रहा है.
जब टीचर पर क्रश हो
स्टूडेंट और टीचर के बीच की ऐसी खट्टीमीठी यादें होती हैं जो बड़े होने पर भी दिमाग से नहीं निकलतीं. कई बार अनबन भी होती हैं और कई बार क्रश भी हो जाता है जो बाद में बचकाना लगता है. जानिए ऐसी अनबनों को कैसे ठीक करें.
क्पल्स रोमांटिक डेट गेम्स
कपल्स के लिए डेट नाइट्स सिर्फ फिल्में देखने या डिनर पर जाने तक सीमित नहीं रह गई हैं. कपल्स आजकल अपनी डेट नाइट्स में मस्ती, रोमांच और अलगअलग ऐक्टिविटीज का तड़का लगाना पसंद करते हैं. यही कारण है कि रोमांटिक गेम्स का चलन बढ़ रहा है. ये गेम्स न केवल प्यार को गहराई में ले जाते हैं बल्कि रिश्ते में ताजगी और मजा भी भरते हैं.
अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया सेंसेशन
अदिति मिस्त्री एक मौडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने अपने आकर्षक लुक और फिटनैस से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. उन की खूबसूरती और बोल्डनैस ने उन्हें इंटरनैट पर लोकप्रिय बना दिया. हाल ही में उन्होंने चर्चित रियलिटी शो 'बिग बौस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश किया, लेकिन उन का सफर वहां ज्यादा लंबा नहीं चला.
क्यों कन्फ्यूज्ड हैं जेनजी और मिलेनियल्स
कभी वीकेंड पर पार्टी, कभी विदेशी ट्रिप्स तो कभी नए गैजेट्स का जनून. लेकिन क्या यह जेनजी और मिलेनियल्स की खुशी की गारंटी है? आज का यूथ दिशाविहीन क्यों है और उस का हर 'फन' क्यों बनता जा रहा है 'फ्रस्ट्रेशन?
व्हाई समय रैना डौंट हैजिटेट
समय रैना इस समय भारत के टौप कौमेडियनों में से एक है. अपने वन लाइनर ह्यूमरिस्टिक पंच ने उसे यूथ आइकन बना दिया है. हालांकि कभीकभी वह ओवर द टौप हो जाता है जो उस के पोडकास्टर जोए रीगन जैसा होने का आभास कराती है.
पुष्पा 2 की थप्पड़ गर्ल श्रीलीला
थप्पड़ गर्ल के नाम से चर्चा में आई श्रीलीला इंटरनैट सैंसेशन बन गई हैं. श्रीलीला ने कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया मगर वह असफल रहीं, लेकिन, पुष्पा 2 के एक आइटम सौंग ने उन्हें बड़ी पहचान दी है. सवाल यह कि क्या वह इस पहचान को भुना पाएंगी?
हरियाणा पंजाब के वायलैट गाने
पंजाब के बाद अब हरियाणा अपनी कल्चरल आइडेंटिटी खोता नजर आ रहा है, यह सब वहां बढ़ रहे ड्रग्स, माफिया और गैंगस्टर्स कल्चर के चलते तो पहले से था ही, अब गैंगस्टर्स को ग्लोरीफाई करने वाले गीतों के चलते इन दोनों स्टेट्स की इमेज और भी खराब हो रही है, जिस के लिए यूट्यूब सिंगर्स जिम्मेदार हैं.