आसमान न मिला, पर सितारा बने
कंवलजीत वायुसेना में जाकर लड़ाकू विमान उड़ाना चाहते थे। उनका यह स्वप्न तो पूरा न हुआ, परंतु नियति ने इस सुदर्शन युवा को रुपहले पर्दे का सितारा बना दिया।
मेरा जन्म कानपुर में 19 सितंबर को एक सिख परिवार में हुआ। कानपुर मेरी ननिहाल है। मैं परिवार में सबसे छोटा हूं। मुझसे बड़े मेरे दो भाई हैं। पिता एलआईसी में अधिकारी थे तो उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह उनके तबादले होते रहते थे। देहरादून, लखनऊ, झांसी, आगरा। लेकिन मैं सहारनपुर को अपना मानता हूं। मैं यहां किशोर हुआ। बहुत-से सपने देखे और कुछ पूरे भी हुए।
मेरे नाम का भी अजब क़िस्सा है। आगरा की बात है। पापा जी रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल पर मुझे बिठाकर स्कूल में दाखिले के लिए ले जा रहे थे तब पापा ने मम्मी से पूछा कि इसका क्या नाम रखें तो मम्मी ने कह दिया- वहीं स्कूल का रजिस्टर देख लेना और जो सरदार वाला नाम सही लगे लिखा देना । पापा मुझे लेकर चल दिए। अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि उन्हें कुछ याद आया और वे वापस घर की तरफ़ मुड़ गए। मम्मी घर के बाहर ही कपड़े धो रही थीं। वहीं दूर से बोले- रानी, इसका कंवलजीत नाम कैसा रहेगा? मम्मी ने हंसते हुए कहा- ठीक रहेगा। इस तरह मैं कंवलजीत सिंह हो गया। बचपन में मुझे सब 'कुक्कू' बुलाते थे।
सहारनपुर के एसडी कॉलेज से मैंने इंटर किया। फिर बीए के लिए जैन कॉलेज में प्रवेश लिया। मसूरी के बोर्डिंग स्कूल सेंट जॉर्ज में भी पढ़ा। मसूरी के मेरे अधिकतर दोस्त आर्मी में गए । मैंने भी एनडीए के लिए परीक्षा दी और पास होता चला गया। मुझे वायुसेना में जाना था। पायलट बनना था सब टेस्ट पास करने के बाद आख़िर में मेडिकल हुआ। तब पता चला कि मुझे सीधे कान से कम सुनाई देता है। मुझे कहा गया कि आप डेस्क वर्क कर सकते हैं, फ्लाइंग नहीं। मुझे लगा कि क्या फ़ायदा! वैसे, कान कुछ समय बाद इलाज कराने पर ठीक हो गया था। लेकिन एक बात बताऊं (हंसते हुए) अब भी जब मुझे किसी की बात नहीं सुननी होती है तो मैं अपना यह कान ख़राब ही बताता हूं।
लुक-छिप कर हीरो बनने चला था.....
هذه القصة مأخوذة من طبعة November 2024 من Aha Zindagi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك ? تسجيل الدخول
هذه القصة مأخوذة من طبعة November 2024 من Aha Zindagi.
ابدأ النسخة التجريبية المجانية من Magzter GOLD لمدة 7 أيام للوصول إلى آلاف القصص المتميزة المنسقة وأكثر من 9,000 مجلة وصحيفة.
بالفعل مشترك? تسجيل الدخول
अन्न उपजाए अंग भी उगाए
बायो टेक्नोलॉजी चमत्कार कर रही है। सुनने में भारी-भरकम लगने वाली यह तकनीक उन्नत बीजों के विकास और उत्पादों का पोषण बढ़ाने के साथ हमारे आम जीवन में भी रच बस चुकी है। अब यह सटीक दवाओं और असली जैसे कृत्रिम अंगों के निर्माण से लेकर सुपर ह्यूमन विकसित करने सरीखी फंतासियों को साकार करने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही है।
इसे पढ़ने का फ़ैसला करें
...और जीवन में ग़लत निर्णयों से बचने की प्रक्रिया सीखें। यह आपके हित में एक अच्छा निर्णय होगा, क्योंकि अच्छे फ़ैसले लेने की क्षमता ही सुखी, सफल और तनावरहित जीवन का आधार बनती है। इसके लिए जानिए कि दुविधा, अनिर्णय और ख़राब फ़ैसलों से कैसे बचा जाए...
जहां अकबर ने आराम फ़रमाया
लाव-लश्कर के साथ शहंशाह अकबर ने जिस जगह कुछ दिन विश्राम किया, वहां बसी बस्ती कहलाई अकबरपुर। परंतु इस जगह का इतिहास कहीं पुराना है। महाभारत कालीन राजा मोरध्वज की धरती है यह और राममंदिर के लिए पीढ़ियों तक प्राण देने वाले राजा रणविजय सिंह के वंश की भी। इसी इलाक़े की अनूठी गाथा शहरनामा में....
पर्दे पर सबकुछ बेपर्दा
अब तो खुला खेल फ़र्रुखाबादी है। न तो अश्लील दृश्यों पर कोई लगाम है, न अभद्र भाषा पर। बीप की ध्वनि बीते ज़माने की बात हो गई है। बेलगाम-बेधड़क वेबसीरीज़ ने मूल्यों को इतना गिरा दिया है कि लिहाज़ का कोई मूल्य ही नहीं बचा है।
चंगा करेगा मर्म पर स्पर्श
मर्म चिकित्सा आयुर्वेद की एक बिना औषधि वाली उपचार पद्धति है। यह सिखाती है कि महान स्वास्थ्य और ख़ुशी कहीं बाहर नहीं, आपके भीतर ही है। इसे जगाने के लिए ही 107 मर्म बिंदुओं पर हल्का स्पर्श किया जाता है।
सदियों के शहर में आठ पहर
क्या कभी ख़याल आया कि 'न्यू यॉर्क' है तो कहीं ओल्ड यॉर्क भी होगा? 1664 में एक अमेरिकी शहर का नाम ड्यूक ऑफ़ यॉर्क के नाम पर न्यू यॉर्क रखा गया। ये ड्यूक यानी शासक थे इंग्लैंड की यॉर्कशायर काउंटी के, जहां एक क़स्बानुमा शहर है- यॉर्क। इसी सदियों पुराने शहर में रेलगाड़ी से उतरते ही लेखिका को लगभग एक दिन में जो कुछ मिला, वह सब उन्होंने बयां कर दिया है। यानी एक मुकम्मल यायावरी!
... श्रीनाथजी के पीछे-पीछे आई
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत करती है पिछवाई कला। पिछवाई शब्द का अर्थ है, पीछे का वस्त्र । श्रीनाथजी की मूर्ति के पीछे टांगे जाने वाले भव्य चित्रपट को यह नाम मिला था। यह केवल कला नहीं, रंगों और कूचियों से ईश्वर की आराधना है। मुग्ध कर देने वाली यह कलाकारी लौकिक होते हुए भी कितनी अलौकिक है, इसकी अनुभूति के लिए चलते हैं गुरु-शिष्य परंपरा वाली कार्यशाला में....
एक वीगन का खानपान
अगर आप शाकाहारी हैं तो आप पहले ही 90 फ़ीसदी वीगन हैं। इन अर्थों में वीगन भोजन कोई अलग से अफ़लातूनी और अजूबी चीज़ नहीं। लेकिन एक शाकाहारी के नियमित खानपान का वह जो अमूमन 10 प्रतिशत हिस्सा है, उसे त्यागना इतना सहज नहीं । वह डेयरी पार्ट है। विशेषकर भारत के खानपान में उसका अतिशय महत्व है। वीगन होने की ऐसी ही चुनौतियों और बावजूद उनके वन होने की ज़रूरत पर यह अनुभवगत आलेख.... 1 नवंबर को विश्व वीगन दिवस के ख़ास मौके पर...
सदा दिवाली आपकी...
दीपोत्सव के केंद्र में है दीप। अपने बाहरी संसार को जगमग करने के साथ एक दीप अपने अंदर भी जलाना है, ताकि अंतस आलोकित हो। जब भीतर का अंधकार भागेगा तो सारे भ्रम टूट जाएंगे, जागृति का प्रकाश फैलेगा और हर दिन दिवाली हो जाएगी।
'मां' की गोद भी मिले
बच्चों को जन्मदात्री मां की गोद तो मिल रही है, लेकिन अब वे इतने भाग्यशाली नहीं कि उन्हें प्रकृति मां की गोद भी मिले- वह प्रकृति मां जिसके सान्निध्य में न केवल सुख है, बल्कि भावी जीवन की शांति और संतुष्टि का एक अहम आधार भी वही है। अतः बच्चों को कुदरत से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के जतन अभिभावकों को करने होंगे। यह बच्चों के ही नहीं, संसार के भी हित में होगा।